आवाज़ ए हिमाचल
यशपाल ठाकुर,परवाणू
09 मार्च।परवाणू की समाजसेवी संस्था स्वर्णिम हिमाचल जन जागरण समिति द्वारा शिवरात्रि के अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।शिवरात्रि के अवसर पर सहयोगी दुकानदारों ने भी इस भंडारे व झंकियों में अपना पूरा योगदान दिया।इस अवसर पर स्वर्णिम हिमाचल जन जागरण समिति की वरिष्ठ प्रदेश सलाहकार उमा ठाकुर, प्रदेश सालाहकार व जिला सोलन प्रभारी बंसी बाबा,जिला कोषाध्यक्ष कामिनी शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।परवाणू सेक्टर एक स्थित ग्रेन मार्किट व बालाजी हेंडलूम के समीप हुए भंडारे में संस्था द्वारा भगवान शिव की मनमोहक झांकियां निकाली।वहीं भगवान भोले नाथ ने स्टेज पर शिव नृत्य कर मौजूद सभी का मन मोह लिया।स्वर्णिम हिमाचल जन जागरण समिति की वरिष्ठ प्रदेश सलाहकार उमा ठाकुर ने कहा कि शिवरात्रि के अवसर पर संस्था द्वारा भगवान शिव की मनमोहक झांकियां निकाली व भंडारा करवाया गया।उमा ठाकुर ने कहा कि आयोजित भंडारे में हज़ारों श्रद्धांलुओं ने शिवरात्रि का प्रशाद ग्रहण किया।उन्होंने कहा कि आगे भी संगठन धर्महित,समाजहित एवं देश हित के लिए ऐसे कार्य करता रहेगा।संगठन के जिला प्रभारी बंसी बाबा ने बताया कि स्वर्णिम हिमाचल जन जागरण समिति हर बार शिवरात्रि के अवसर पर भंडारे का आयोजन करवाते है,इस बार संस्था द्वारा विशेष झांकियां भी निकाली,जिसकी मौजूदा सभी ने सराहना की।बंसी बाबा ने बताया कि इस पुरे आयोजन में कुछ स्थानीय दुकानदारों ने भी पूरा सहयोग किया,जिसके लिए वह सभी बधाई के पात्र हैं।