आवाज़ ए हिमाचल
सुमित शर्मा,परवाणू
10 अक्टूबर।डीएवी स्कूल क्लस्टर पांच की नेशनल स्पोर्ट्स मीट का सोमवार को परवाणू के सेक्टर एक स्थित डीएवी स्कूल में शुभारम्भ किया गया। इस दौरान डिस्ट्रिक्ट फिजिकल एजुकेशन ऑफिसर (डीपीईओ) सुरेन्द्र कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर नगर परिषद परवाणू की अध्यक्ष निशा शर्मा, उपाध्यक्ष सोनिया शर्मा, स्कूल की प्रिंसिपल डॉ हरनीत सिंह, इन्नरव्हील क्लब प्रगति की अध्यक्ष आभा अग्रवाल, लायंस क्लब से केतन पटेल, मानव सेवा समिति से विनोद गुप्ता उपस्थित रहे। स्पोर्ट्स मीट में परवाणू, दाड़लाघाट, कुमारहट्टी, सोलन, सराहाँ व नाहन के डीएवी स्कूल के 19 वर्ष से कम आयु के छात्र छात्राएं भाग ले रहे है।
स्पोर्ट्स मीट की शुरुआत मुख्यातिथि डीपीईओ सुरेन्द्र कुमार ने दीप प्रज्जवलित करके की।
उन्होंने अपने संबोधन में स्कूली बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ खेलो में भी रूचि लेने का आह्वान किया। सुरेन्द्र कुमार ने कहा की खेलो में भाग लेने से बच्चों का मानसिक व शारीरिक विकास होता है।
स्कूल की प्रिंसिपल डॉ हरनीत सिंह ने बताया की डीएवी क्लस्टर 5 की स्पोर्ट्स मीट के अंतर्गत 25 तरह की स्पोर्ट्स स्कूली बच्चों के बीच करवाई जाएगी। स्पोर्ट्स मीट के विजेता खिलाडी पहले स्टेट लेवल पर व उसके बाद नेशनल लेवल की प्रतियोगिता में भाग लेंगे।