परवाणू में विश्व हिन्दू परिषद् व बजरंग दल ने स्थापना दिवस माह के अन्तर्गत किया पौधारोपण

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

सुमित शर्मा, परवाणू। औधोगिक क्षेत्र परवाणू में टकसाल पंचायत के अन्तर्गत श्री सिद्ध पीठ बाबा बालकनाथ जी मन्दिर में विश्व हिन्दू परिषद् व बजरंग दल द्वारा विश्व हिन्दू परिषद् स्थापना दिवस माह के अन्तर्गत पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विश्व हिन्दू परिषद् धर्म यात्रा महासंघ के प्रदेश संयोजक पवन समैला व टकसाल पंचायत प्रधान संतोष देवी ने मुख्य रूप से शिरकत की।

इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद् धर्म यात्रा महासंघ के प्रदेश संयोजक पवन समैला ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन ही मुम्बई में स्वामी चिन्मयानंद जी के संदीपनी आश्रम में विश्व भर के प्रकांड विद्वान संत महात्माओं ने हिन्दू समाज को एक सुत्र में पिरोने के लिए विश्व हिन्दू परिषद् की स्थापना की। इसमें मुख्य भूमिका राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक चालक श्री गुरुजी की थी जिनकी प्रेरणा से विश्व हिन्दू परिषद् की स्थापन हुई, जिसका उद्देश्य सामाजिक समरसता के भाव को लेकर हिन्दू समाज को एकजुट कर समाजिक समरसता में पड़ी दरारों को समाप्त करने के लिए हुआ है।

उन्होंने कहा कि हमारे भारत देश में जहाँ पौधारोपण का कार्य होता है वहीं इनकी पूजा भी जाता है। कई ऐसे वृक्ष है, जिन्हें हमारे हिंदू धर्म में ईश्वर का निवास स्थान माना जाता है, जैसे नीम का पेड़, पीपल का पेड़, आंवला, बरगद आदि शास्त्रों के अनुसार पूजनीय कहलाते हैं और साथ ही धर्म शास्त्रों में सभी तरह से वृक्ष प्रकृति के सभी तत्वों की विवेचना करते हैं। जिन वृक्ष की हम पूजा करते हैं वो औषधीय गुणों का भंडार भी होते हैं, जो हमारी सेहत को बरकरार रखने में मददगार सिद्ध होते है। आदिकाल में वृक्ष से ही मनुष्य की भोजन की पूर्ति होती थी, वृक्ष के आसपास रहने से जीवन में मानसिक संतुलन ओर संतुष्टि दोनों मिलती है यही बात गीता में भगवान श्री कृष्ण कहते हैं।

इस मौके पर स्वर्णिम हिमाचल समिति से प्रदेश प्रभारी उमा ठाकुर, प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव शर्मा एवम विश्व हिन्दू परिषद के जिला कार्यकारी अध्यक्ष संदीप हनी , जिला मंत्री बलवंत सिंह भट्टी, बजरंग दल जिला संयोजक जीतेन्द्र सहीन, जिला अखाड़ा प्रमुख सुरेन्द्र कौंडल, प्रखंड मंत्री कृष्ण पाल, प्रखंड गौरक्षा प्रमुख बिंदु ठाकुर, नगर संयोजक मनमोहन शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *