आवाज़ ए हिमाचल
यशपाल ठाकुर, परवाणू। प्रदेश की औद्योगिक नगरी परवाणू में लंबे समय के बाद सहायक आयुक्त कार्यालय व एमवीआई द्वारा ड्राइविंग टेस्ट की तारीख व समय की सुचना जारी कर दी है। एक अप्रैल को वाहनों की फिटनेस व पासिंग की जाएगी। इसके बाद इसी दिन ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के इच्छुक अभ्यर्थियों के ड्राइविंग टेस्ट भी किए जाएंगे।
सहायक आयुक्त परवाणू जोगिंदर कुमार ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि एक अप्रैल सुबह समय 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक वाहनों की फिटनेस व पासिंग का कार्य किया जाएगा। इसके बाद दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक सेक्टर 6 सेब मंडी में ड्राइविंग टेस्ट लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि गाड़ियों की फिटनेस व पासिंग के लिए वाहन मालिक अपनी गाड़ियों समेत 1 अप्रेल दिन शनिवार सुबह 10 बजे कार्यालय पहुँच जाएं। ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदनकर्ता दोपहर 12 बजे सेक्टर 6 सेब मंडी पहुँच जाए, जहां उनका ड्राइविंग टेस्ट लिया जाएगा।
driving