आवाज ए हिमाचल
सुमित शर्मा,परवाणू
06 मई।औद्योगिक नगरी परवाणू में ट्रैफ़िक की समस्या लोगों के लिए जी का जंजाल बनती जा रही है। यहाँ एक सेक्टर को दूसरे सेक्टर को जोड़ती सड़कों पर तो यातायात व्यवस्था बदहाल है ही साथ ही औद्योगिक सेक्टरों की अंदरूनी सड़कों पर भी बार बार जाम लगने से लोग परेशान है।
ग़ौरतलब है कि परवाणू में लगभग छोटे बड़े कुल मिला कर 400 के लगभग उद्योग है परन्तु पार्किंग की सुविधा ना के बराबर। इस पर ना तो औद्योगिक इकाइयां ध्यान देती है और ना ही स्थानीय प्रशासन जिस वजह से अवैध रूप से सड़क किनारे पार्क किये गए निजी व मालवाहक वाहन जाम का कारण बनते जा रहे है। सेक्टर-2 स्थित काली मिट्टी से लेकर रेलवे फाटक तक और शीतला माता मंदिर से लेकर सेक्टर-6 तक सड़क किनारे मालवाहक वाहन अवैध रूप से खड़े किये जाते है, जिस कारण वहां से गुजरने वाले वाहनों को रोज़ाना जाम का सामना करना पड़ता है। इन बेतरतीब ढंग से पार्क किये गए वाहनों का मुख्य कारण पार्किंग की सुविधा का ना होना और उद्योगों की मनमानी अधिक मानी जाती रही है जिस पर स्थानीय प्रशासन व क़ानून व्यवस्था के ऊपर सवाल खड़े होते रहे है। हालाँकि कुछ मौक़ों पर सड़क किनारे खड़े वाहनों के चालान भी काटे जाते है परन्तु नियमित तौर पर कार्रवाई ना होने से समस्या आज भी ज्यूँ की त्यूँ बनी हुई है। आलम यह है की समस्या को दूर करने के लिए मिल-बैठकर कोई हल निकालने की बजाय हिमुड़ा व नगर परिषद एक दूसरे पर ज़िम्मेदारी थोप रहे है।
क्या कहते है DSP
परवाणू डीएसपी प्रणव चौहान ने बताया की मेरे द्वारा परवाणू के पुरे क्षेत्र का दौरा किया गया और जो भी समस्याएँ कानून व्यवस्था से जुडी है उनका सख्ती के साथ पालन करवाया जा रहा है। अवैध पार्क किये जाने वाले वाहनों के चालान काटे जा रहे है। उद्योगों से भी इस समस्या को लेकर बात की जा रही है जल्द ही अवैध पार्किंग की समस्या से और रोज़ाना लगने वाले जाम से परवाणू वासियों को निजात दे दी जायेगी।
क्या कहती है नगर परिषद अध्यक्ष
नगर परिषद अध्यक्ष निशा शर्मा से बात किये जाने पर उन्होंने बताया की परवाणू में लगभग सारी ज़मीन हिमुडा की है और पार्किंग की समस्या को लेकर नप द्वारा हिमुडा निदेशक के माध्यम से शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज को लिखित मैं दिया जा चुका है परन्तु अभी तक इस मुद्दे पर हिमुडा व सरकार द्वारा कोई कार्यवाहीं नहीं हो पाई है।
क्या कहते है हिमुडा के एक्सईन
हिमुडा के अधिशासी अभियंता राजेश ठाकुर ने बताया की हिमुडा द्वारा लगभग आठ वर्षों से एसके केमिकल के पास व उसके सामने वाली ज़मीन नगर परिषद को पार्किंग के लिए दी है, परन्तु अभी तक नगर परिषद द्वारा उस पर पार्किंग को लेकर कोई कार्य नहीं किया गया। इस मुद्दे को लेकर कार्यकारी अधिकारी ओम कान्त ठाकुर से भी बात की गई है जल्द ही पार्किंग समस्या का निपटारा किया जाएगा।
क्या कहते है औद्योगिक संघ के अध्यक्ष
परवाणू औद्योगिक संघ के अध्यक्ष सुनील तनेजा ने पार्किंग की समस्या को लेकर बताया की मुख्यमंत्री को मार्च में हमारे द्वारा ज्ञापन दिया गया था, जिस में ग्रेटर परवाणू डिवेलपमेंट अथॉरिटी बनाने की बात कही गई थी। अभी सब कुछ अलग अलग विभागों में बँटा है। जब परवाणू ग्रेटर डिवेलपमेंट अथॉरिटी बन जायेगी तो फिर शहर की कोई भी समस्या हो, उसका समाधान एक मंच पर बैठ कर किया जा सकेगा।