आवाज़ ए हिमाचल
यशपाल ठाकुर, परवाणू। परवाणू में हर रविवार को लगने वाली सब्ज़ी मंडी में लम्बे समय से इस्तेमाल की जा रही रंगबिरंगी लाइटों को लेकर परवाणू नगर परिषद द्वारा कड़ा संज्ञान लिया गया है। नगर परिषद द्वारा सब्ज़ी मंडी में कलेक्शन करने वाले ठेकेदार को एक एडवाइज़री जारी की गई है। एडवाइजरी में ठेकेदार को कहा गया है की मंडी में लगने वाली रंग बिरंगी लाइटों को नोटिस के आधार पर बंद करवाए। नप के कार्यकारी अधिकारी द्वारा निकाले गए नोटिस में लिखा गया है की मंडी में केवल सफ़ेद व प्राकृतिक रोशनी की ही लाइटें लगाने की अनुमति है। यदि कोई लाल, हरी, पीली लाइटों का इस्तेमाल करता पाया जाता है तो उसके विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही अमल में लाइ जायेगी। उपरोक्त एडवाइजरी को लेकर स्थानीय जनता कार्यकारी अधिकारी के निर्णय की सराहना कर रही है।
गौरतलब है की सब्जी मंडी में कलर मैनेजमेंट के जरिए ग्राहकों को ठगा जा रहा था। मंडी में सब्जी के रंग से मिलती जुलते रंग की लाइट का इस्तेमाल किया जा रहा था, ताकि ग्राहक को सब्जी फ्रेश व बढ़िया क्वालिटी की लगे। इस से ग्राहक भ्रम में फंसकर सब्जी खरीद लेता था, लेकिन घर जाकर जब सब्ज़ी की असली हालत देखता था तो अपने को ठगा सा महसूस करता था। अब नप ने एडवाइजरी जारी कर इस ठगी पर विराम लगा दिया है, हालाकि अभी यह देखा जाना बाकी है की इस एडवाइजरी का कुछ असर होता भी है या नहीं।
उधर, नगर परिषद परवाणू के कार्यकारी अधिकारी अनुभव शर्मा ने बताया की मीडिया के माध्यम से यह मुद्दा उठाया जा रहा था, जिसका संज्ञान लेते हुए नप द्वारा एक एडवाइज़री जारी की गई है। जिसमें रंगबिरंगी लाइटों को बंद करने व सफ़ेद व प्राकृतिक लाइट लगाए जाने बारे सब्ज़ी मंडी के ठेकेदार को सुनिश्चित करने के लिए कहा है।