परवाणू में भारतीय मानक ब्यूरो ने किया क्वालिटी वॉक का आयोजन, 175 लोगों ने लिया भाग

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

सुमित शर्मा,परवाणू

17 अक्टूबर।औद्योगिक नगरी परवाणू में सोमवार को भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा क्वालिटी वॉक का आयोजन किया गया। क्वालिटी वॉक में विभिन्न शैक्षिक संस्थानों एवं उद्योगों से लगभग 175 लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। क्वालिटी वॉक को हिमाचल प्रदेश शाखा कार्यालय के निदेशक एवं प्रमुख कुमार अनिमेष ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।


क्वालिटी वॉक परवाणू के नगर परिषद ग्राउंड से शुरू होकर सेक्टर-1 के विभिन्न आवासीय कॉलोनियों एवं औद्योगिक क्षेत्रों से होते हुए लगभग 5 किलोमीटर की दुरी तय कर वापस नगर परिषद ग्राउंड परवाणू आकर समाप्त हुई। इस क्वालिटी वॉक में छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान क्वालिटी से संबंधित नारे लगाकर आम जनमानस को गुणवत्ता वाले उत्पादो के प्रति जागरूक किया गया।
कुमार अनिमेष ने इस अवसर पर लोगो को संबोधित करते हुए कहा की हमें क्वालिटी से कदापि कोम्प्रोमाईज़ नहीं करना चाहिए। जब भी बाजार शॉपिंग करने जाए तो आईएसआई मार्क लगे प्रोडक्ट ही परचेस करें। ISI मार्क लगे प्रोडक्ट्स बनाने वाली इकाईयो पर भारत मानक ब्यूरो की पैनी निगाह रहती है, ऐसे में इन प्रोडक्ट्स की क्वालिटी में किसी भी तरह की कोई हेर फेर नहीं की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *