आवाज़ ए हिमाचल
यशपाल ठाकुर,परवाणू
24 जून।परवाणू में सोमवार को दिन में हल्की बारिश होने के बाद मौसम सुहाना हो गया है। पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी में जी रहे परवाणू के लोगों को बारिश होने पर गर्मी से थोड़ी बहुत राहत मिली है।वहीं इस दौरान बारिश में लोगों को तो भीषण गर्मी से राहत मिली ही, पर बच्चे भी नाच झुमकर बारिश का आनंद लेते नज़र आए। सोमवार को लगभग सुबह से ही खुशनुमा मौसम बना हुआ था, दोपहर होते ही बारिश ने परवाणू में दस्तक दे दी।दोपहर को थोड़ी बहुत हवा के साथ बारिश हुई थी, इससे लोगों को गर्मी से निजात मिली। मौसम के बदलते मिजाज के चलते आसमान पर बादल छाये रहे।गहराए काले बादलों से कहीं कम कहीं तेज बौछारें पड़ी। ठंडी हवाएं चलने और बूंदा बांदी होने से परवाणू के तापमान में भी भारी गिरावट देखी गई । मौसम में आए इस बदलाव से लोगों को भीषण गर्मी से तो राहत मिल गई है,वहीं पानी के संकट से भी थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद जगी है।परवाणू के लोगों का कहना था कि इस बार परवाणू में पड़ रही भीषण गर्मी ने पुरे रिकॉर्ड तोड़ दिए है।परवाणू में लम्बे समय के बाद 42 डिग्री तक तापमान देखा गया,जो असहनीय था।वहीं बीते दिन स्थानीय लोगों ने इंद्र देव को प्रसन्न करने और बरसात का आहवान करने के लिए छबिल के साथ प्रशाद भी बांटा था।उधर, स्थानीय निवासी संजीव कुमार, अनीश शर्मा, राम विजय, सौरभ शर्मा, अनु ठाकुर, आराध्या, निकुंज, संचिता एवं अंकित चांगरा का कहना है कि बारिश होने से लोगों को गर्मी से तो राहत मिली ही है,साथ में परवाणू एवं टकसाल में पड़े पानी के आकाल को दूर करने में भी काफी सहायता होगी।उन्होंने कहा कि परवाणू में कुछ दिनों से चार दिन तेज गर्मी पड़ती है,तो उसके बाद आसमान में अचानक काले बादल दिखाई देने लगते है और हल्की बारिश कर मौसम को खुशनुमा बना देते हैं।