आवाज़ ए हिमाचल
यशपाल ठाकुर, परवाणू। परवाणू मे प्रवासी परिवारों के तीन किशोर लापता हो गए है। सोमवार को घर से स्कूल के लिए गए बच्चे अभी तक वापिस नहीं लौटे है। मंगलवार को परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर बच्चों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना परवाणु मे मंगलवार को आईपीसी की धारा 363 के अंतर्गत , मोहन प्रसाद निवासी गांव मटिहाण डाकघर दिगबारा जिला सारण, बिहार उम्र 68 वर्ष हाल रिहाइश सिक्योरिटी गार्ड रोटरी क्लब सैक्टर 5 परवाणू तहसील कसौली जिला सोलन के शिकायत पत्र पर मुकदमा दर्ज किया गया है कि इसका पोता गणेश कुमार पुत्र स्व० रमेश कुमार निवासी गांव मटिहाण डाकघर दिगबारा जिला छपरा, बिहार उम्र 16 वर्ष हाल किरायेदार बलदेव सैक्टर -5 परवाणू, सरकारी स्कूल परवाणू में 11वीं कक्षा का छात्र है। सोमवार को इसका पोता रोजाना की तरह अपने स्कूल गया था लेकिन शाम को वापिस घर न आया।
आस पास ढूंढने पर पता चला कि उसका दोस्त सुरेश कुमार पुत्र प्यारे लाल निवासी गांव दुलार पट्टी थाना शनिचरी, जिला पश्चिमी चम्पारण, बिहार व उम्र 15 साल भी अपने घर न लौटा है। इसके परिवार व प्यारे लाल के परिवार वालों ने दोनों बच्चों को अपनी रिश्तेदारी, कालका आदि जगहों में ढूंढा मगर दोनों का कुछ पता न चला है। इस बीच इन्हें मालुम हुआ है कि कुंदन पुत्र विजय तुरी उम्र 13 वर्ष भी उनके साथ कहीं चला गया है। उसका भी पता नहीं चल पा रहा है।
उधर, परवाणू थाना प्रभारी हंसराज रूंगटा ने पुष्टि करते हुए बताया की मामले मे एफआरआई दर्ज कर ली गयी है। पुलिस ने लापता किशोरो की तलाश शुरू कर दी है।