आवाज़ ए हिमाचल
सुमित शर्मा,परवाणू
12 सितंबर।परवाणू शहर में चोरी हो रही नालियों पर लगाई गई जालियां व लोहे के एंगल मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है।चोर चोरी करता सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया था तथा इसी आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है।जानकारी के मुताबिक सेक्टर-4, 5 और एक स्थित एसबीआई बैंक के पास से नगर परिषद द्वारा नालियों पर लगाईं गई जालिया व लोहे के ऐंगल चोरी हो गए थे।पुलिस ने शिकायत मिलने पर इस मामले में एफआईआर दर्ज की थी।पुलिस ने कड़ी जांच के बाद इस मामले में नितीश शर्मा सपुत्र जोगिंद्र शर्मा, उम्र 20 निवासी ऊंचा परवाणू को हिरासत में लिया है।
आरोपी मूल रूप से बिहार का निवासी है।इस मामले में नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अनुभव शर्मा ने पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी। चोरी की यह वारदात बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई थी।इसकी फुटेज भी अनुभव शर्मा द्वारा पुलिस को दी गई थी। सीसीटीवी फुटेज को खंगालने व पुलिस द्वारा पूरी छानबीन करने के बाद पुलिस ने जाली चुराने वाले चोर को गिरफ्तार कर लिया है।
उपरोक्त विषय पर डीएसपी प्रणव चौहान ने बताया की बार बार सरकारी संपत्ति की चोरी होने पर हमारे द्वारा एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया, जिसने इस पुरे केस पर काम कर चोर को गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी प्रणव चौहान ने कहा की चोर को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही की जा रही है व शहर में हुई अन्य चोरियों को लेकर भी उससे पूछताछ की जा रही है।