आवाज़ ए हिमाचल
यशपाल ठाकुर,परवाणू
27 जनवरी।औद्योगिक नगरी परवाणू में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सहायक आयुक्त परवाणू कविता ठाकुर ने झंडा फहराया। इस बार परंपरा से हटकर कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इससे पहले किसी भी राष्ट्रीय पर्व पर सहायक आयुक्त कार्यालय में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में विधायक उपस्थित नहीं होते थे। कार्यक्रम में नायब तहसीलदार कमल कुमार, नगर परिषद परवाणू की अध्यक्ष निशा शर्मा, उपाध्यक्ष सोनिया शर्मा, पार्षद ठाकुर दास शर्मा, लखविंदर सिंह, मोनिशा शर्मा, चन्द्रावती देवी, किरण चौहान, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश शर्मा, रोशन ठाकुर,समाजसेवक सतीश बेरी, कांग्रेस नेता वेद वर्मा, रविन्द्र गर्ग, राजेश शर्मा समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरुआत सहायक आयुक्त कविता ठाकुर ने झंडा फहराकर की। इसके बाद पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। परवाणू के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत कई सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। संगीत माला म्यूजिक अकादमी की रानीसुमन द्वारा पेश गीत ‘ए मेरे वतन के लोगो’ ने उपस्थित लोगो की आँखे नाम कर दी। समारोह के दौरान समाज में बेहतरीन कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया।
इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने कहा कि हम सब के लिए राष्ट्रहित सर्वोपरि होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें अपनी दिनचर्या में किए जाने वाले कार्यो में यह सुनिश्चित करना चाहिए की जो कार्य हम कर रहे है वह राष्ट्रहित में हो। इसके साथ अपने सामाजिक दायित्वों का भी भली भांति पालन करना चाहिए।