आवाज़ ए हिमाचल
सुमित शर्मा, परवाणू। पुलिस थाना परवाणू के अंतर्गत अज्ञात हमलावर द्वारा दो प्रवासी मजदूरों पर हमला करने का मामला सामने आया है। हमले में दोनों प्रवासी मजदूरों को चोटें आईं हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना परवाणू में राम आशीष पुत्र मेखरी यादव निवासी गांव धौरहरा, डाकघर नादवा बिशनपुरा तहसील कासियां, जिला कुशीनगर उत्तर प्रदेश उम्र 44 वर्ष हाल रिहाईश सन्नी झुग्गी-झौंपडी टकसाल परवाणू जिला सोलन के बयान पर मारपीट का मामला हुआ है कि वह परवाणू में गाडी लोड़ व अनलोड़ लेबर का कार्य करता है।
पुलिस को दिए अपने बयान में आशीष ने बताया की वह व इसका साथी मुकेश साह अपना काम खत्म करके सैक्टर 04 परवाणू जा रहे थे। जब वे दोनों डपिंग साइट पहुंचे तो एक व्यक्ति इनके साथ बहसबाजी व धक्का मुक्की करने लगा। उस व्यक्ति ने शराब का सेवन किया हुआ प्रतीत हो रहा था। बहसबाजी करते हुए उक्त व्यक्ति ने वहां खड़े कचरे से भरे टिप्पर नंबर- HP-93-7184 से एक लोहे की रोड़ निकाली तथा इन दोनों को लोहे की रोड़ से पीटा। इस पिटाई में इसे सिर पर व दाहिने हाथ पर चोटें लगी तथा सिर से खून भी बहने लगा तथा इसके साथी मुकेश साह को भी बाएं बाजू पर चोट आई है। पुलिस ने इस सन्दर्भ में मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।