आवाज़ ए हिमाचल
सुमित शर्मा,परवाणू
02 अक्टूबर।परवाणू वेलफेयर एंड कल्चर कौंसिल द्वारा परवाणू के सेक्टर 5 स्थित दशहरा ग्राउंड में दो दिवसीय दशहरा मेला 4 व 5 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। इस दौरान राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी, जिसकी विजेता टीम को 50 हजार रूपए व उपविजेता टीम को 31 हजार रूपए नकद पुरस्कार राशि दी जाएगी। परवाणू का यह 31वॉ दशहरा मेला होगा। पिछले दो वर्ष कोरोना के चलते परवाणू में दशहरा मेला आयोजित नहीं किया जा सका था, जिसके चलते इस वर्ष मेले को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
परवाणू वेलफेयर एंड कल्चर कौंसिल के सदस्य आरसी वर्मा, नरेश अग्रवाल, विनोद गुप्ता व चंद कमल शर्मा ने बताया की 4 अक्टूबर को राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के साथ दशहरा मेला की शुरुआत होगी। प्रतियोगिता में देश भर से राज्य स्तरीय टीमें भाग लेगी। इसके आलावा स्थानीय टीमों की अलग से वॉलीबॉल प्रतियोगिता कार्रवाई जाएगी। लोकल प्रतियोगिता की विजेता टीम को 7100 रूपए व उपविजेता टीम को 5100 रूपए नगद पुरस्कार राशि दी जाएगी। उन्होने बताया की 4 अक्टूबर को वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लीग मैच आयोजित किए जाएंगे।
5 अक्टूबर को दशहरा वाले दिन वॉलीबॉल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल व फाइनल मैच आयोजित किए जाएंगे। इसी दिन अन्य प्रतियोगिताए जैसे 100 व 200 मीटर दौड़, सुई धागा रेस, जलेबी रेस भी आयोजित की जाएगी। मेले मे तम्बोला समेत खान पान के स्टॉल भी लगाए जाएंगे।
5 अक्टूबर को सांय 5 बजे मेला स्थल पर झंकियों का आगमन होगा व 6 बजे रावण दहन के बाद आकर्षक आतिशबाज़ी का शो होगा।
परवाणू वेलफेयर एंड कल्चरल कौंसिल के सदस्यो ने बताया की परवाणू मे दो वर्षो बाद आयोजित होने जा रहे दशहरा मेले को इस बार भव्य रूप दिया जा रहा है। इस दौरान आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं मे भाग लेने के इच्छुक लोग परवाणू स्पोर्ट्स क्लब के सदस्य आकाश शर्मा, पुनीत शर्मा व मोहिल ठाकुर से संपर्क कर सकते है।