आवाज़ ए हिमाचल
यशपाल ठाकुर,परवाणू
10 अप्रैल।परवाणू में मंगलवार देर रात लगभग आठ बजे के करीब तेज हवाएं चलने के कारण एक पेड़ बिजली के ट्रांसफार्मर पर गिर गया,जिस कारण सेक्टर दो,सेक्टर चार का कुछ इलाका, धगड़,अम्बोटा नरियाल एवं टकसाल का इलाका बिजली से प्रभावित रहा। वहीं बिजली विभाग के कर्मचारियों को समस्या के समाधान और बिजली बहाल करने में भारी मशक्कत करनी पड़ी। बीती रात तेज़ हवाओं के चलने से ट्रांसफार्मर पर गिरे पेड़ को हटाने और दोबारा बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने में बिजली विभाग के कर्मचारियों को लगभग पांच से छह घंटे का समय लग गया। बिजली साढ़े सात बजे के करीब गुल हुई थी,जो देर रात लगभग डेढ़ बजे के करीब रिस्टोर की गई।इस दौरान परवाणू बिजली विभाग को भी नुकसान उठाना पड़ा है।
उधर, मामले की जानकारी सांझा करते हुए परवाणू बिजली बोर्ड के एसडीओ परविंदर सिंह ने बताया कि लगभग 7:20 पर यह पेड़ गिरने और बिजली जाने का हादसा हुआ तथा लगभग देर रात 1:40 तक बिजली व्यवस्था रिस्टोर करने का कार्य चला। उन्होंने कहा कि इस दौरान किसी भी तरह का जान माल का नुकसान नहीं हुआ है।उन्होंने कहा ट्रांसफार्मर से पेड़ को हटाने और बिजली रिस्टोर करने में विभाग कर्मियों को काफी मेहनत करनी पड़ी।