आवाज़ ए हिमाचल
सुमित शर्मा,परवाणू
05 जुलाई।परवाणू में इन दिनों डेंगू का प्रकोप ज़ोरों पर है। डेंगू के बढ़ते मामलो के चलते लोगों को अब चिंता सताने लगी है। परवाणू ईएसआई अस्पताल में अब तक कुल 147 मामले आ चुके है, जिनमे परवाणू व साथ लगते टकसाल क्षेत्र से 83 मामले आए हैं जबकि हरियाणा के कालका से 64 मामले अब तक आ चुके हैं, हालांकि स्वास्थ्य विभाग का कहना है की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।
गौरतलब है कि डेंगू व वायरल के आए दिन बढ़ रहे मामलों को देखकर नगर परिषद द्वारा सभी सेक्टरों और साथ लगती टकसाल पंचायत के गांव में फॉगिंग का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है, जिससे की डेंगू के मच्छर ना पनप सके व स्थिति नियंत्रण में रहे।
मिली जानकारी के अनुसार डेंगू संक्रमितों के अधिकतर मामले टकसाल क्षेत्र व परवाणू के स्लम एरिया से आ रहे है ।
बता दे की परवाणू ईएसआई अस्पताल में आए दिन डेंगू के नए मामले सामने आ रहे है। ऐसे में क्षेत्र वासियों में चिंता का माहौल बन गया है। डेंगू के साथ कोरोना के भी कुछ मामले सामने आए है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की माने तो चाहे डेंगू हो या कोरोना, विभाग हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है। उधर, लोगों में यह सवाल ज़रूर उठ रहा है की यदि विभाग ने स्थिति से निपटने की तैयारी कर ली थी तो डेंगू के इतने मामले आ कैसे गए है।
क्या कहा नप-सेनेटरी इंस्पेक्टर ने
नप सेनेटरी इन्स्पेक्टर करमचंद वर्मा ने कहा नगर परिषद द्वारा परवाणू में पिछले जून महीने की 19 तारीख से लगातार सभी वार्ड व सेक्टर में डेंगुरोधक फॉगिंग स्प्रे किया जा रहा है, जिससे की लोगों को डेंगू के संक्रमण से बचाया जा सके। करमचंद वर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ जाकर टकसाल में भी फॉगिंग करवाई जा रही है।