परवाणू में डिस्टेंपर से मर रहे स्ट्रै डॉग्स की मदद को आगे आए सतीश बेरी, देंगे 21 इंजेक्शन

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

यशपाल ठाकुर, परवाणू। औद्योगिक शहर परवाणू में इन दिनों कैनाइन डिस्टेंपर नामक बिमारी के चलते मौत का शिकार बन रहे लावारिस कुत्तों की मौत की मदद को परवाणू के मुख्य समाजसेवी व श्री शिर्डी साईं बाबा भक्त संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सतीश बेरी आगे आए हैं। समाज सेवी सतीश बेरी ने इन सभी लावारिस कुत्तों की जान बचाने के लिए 21 इंजेक्शन वेटनरी विभाग को देने की बात कही है।
बता दें कि कैनाइन डिस्टेंपर नामक बीमारी से डॉग्स को बचाने में जो इंजेक्शन मिलता है वह लगभग 800 से 1000 तक का आता है। इस इंजेक्शन को कुत्तों में लगाने से उनकी इम्युनिटी बढ़ती है। इंजेक्शन के लगने से इस बीमारी से कुत्तों की मृत्यु होने की संभावना खत्म हो जाती है और वह जल्द ही स्वस्थ होने लगते हैं। सतीश बेरी ने कहा कि शहर के जितने भी लावारिस कुत्ते होते हैं वह शहर के प्रमुख प्रहरी या चौकीदार होते हैं और यह शहर की सुरक्षा में एक महत्वूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि  इन लावारिस कुत्तों के कारण रात्रि में होने वाली आपराधिक गतिविधियों की संभावनाएं कम हो जाती हैं, इसलिए इन सभी बेजुबान स्ट्रे डॉग की समस्या समझना मानव का भी दायित्व है। सतीश बेरी ने कहा की वे अपनी ओर से स्ट्रे डॉग्स में फैली बिमारी के लिए जो इंजेक्शन मिलते हैं वह विभाग को देंगे और यदि आवश्यकता पड़ी तो इन बेजुबानों को पकड़ने व इंजेक्शन लगाने में भी पूरा सहयोग करेंगे।

सतीश बेरी ने परवाणू की जनता व नगर परिषद से भी आग्रह किया है कि इस मुश्किल की घड़ी में स्ट्रे डॉग्स में फैली बिमारी को खत्म करने के लिए मदद को आगे आएं और अपना जो भी सहयोग अपेक्षित हो वे दें।
गौरतलब है की परवाणू में पिछले कुछ समय से स्ट्रै डॉग्स में कैनाइन डिस्टेंपर नामक बीमारी फैलने से 3 से 4 कुत्तों की अब तक मौत हो चुकी है। कुत्तों में आई इस बीमारी के कारण शहर में इधर उधर घूम रहे दर्जनों अवारा कुत्तो में भी संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। लोगो में डर है कि अगर समय रहते इसकी रोकथाम के उपाय न किए गए तो इस बीमारी के संक्रमण घरेलू कुत्तों में भी फैलने का खतरा हो सकता है, हालांकि वेटरनरी डॉक्टर्स का कहना है कि यह बीमारी वैक्सीनेशन हुए कुत्तों में नहीं लग सकती है। बता दें की परवाणू में बीमारी से अब तक 3 से 4 लावारिस कुत्तों की मृत्यु हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *