आवाज़ ए हिमाचल
यशपाल ठाकुर,परवाणू
07 मार्च।प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बनाए गए मकानों में रहने वाले प्रवासी लोगों ने परवाणू नगर परिषद के कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया।प्रवासी लोगों की मांग है कि लगभग छह माह गुज़र जाने के बाद भी प्रशासन ने डंगा निर्माण का कार्य शुरू नहीं किया,जिस कारण वे सभी दहशत में रहने के लिए मजबूर है। प्रवासी शम्भू ने कहा कि प्रशासन द्वारा परवाणू के लगभग सभी वार्डों में विकास कार्य हो रहे है,इनमे कही डंगा लग रहा है तो कही सड़कों का निर्माण किया जा रहा है,लेकिन आज दिन तक आईएचएसडीपी ब्लाक के सामने वाले डंगे का कार्य नहीं शुरू किया गया है, जिस को लेकर आज सभी 32 परिवारों द्वारा रोष प्रकट किया गया।
शम्भू ने कहा कि नप को डंगे बनाने के लिए डीसी सोलन की और से पांच लाख,सांसद इंदु गोस्वामी से पांच लाख एवं सांसद सुरेश कश्यप से पांच लाख मिलाकर कुल 15 लाख दिए गए हैं,परन्तु फिर भी काम नहीं शुरू किया गया है,हालांकि प्रशासन द्वारा इन सभी 32 परिवारो को रहात प्रदान कर दूसरे सुरक्षित मकानों में शिफ्ट किया जा चूका है,लेकिन इन सभी प्रवासियों का कहना है कि जिन मकानों में उन्हें शिफ्ट किया गया है,उनमें कभी पानी तो कभी बिजली की समस्या चली रहती है।वहीं सम्बंधित वार्ड पार्षद ठाकुर दास शर्मा ने कहा कि हम इस मामले की पूरी गंभीरता से ले रहे हैं और आय दिन हॉउस की बैठक में यह मुद्दा रखा जाता है।उन्होंने कहा कि यह उनके वार्ड के लोग हैं और इन सभी लोगों की परेशानी जायज़ है।ठाकुर दास शर्मा ने कहा की वे हर समय इन सभी परिवारों से साथ दृढ़ता से खड़े है और जल्द ही समस्या का समाधान करवाया जाएगा।
उधर,नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि जिस डंगे को लगाए जाने की बात की जा रही है, उसकी एक जॉइंट इंस्पेक्शन कमेटी गठित की गई थी,जिसका वे स्वयं मेंबर सेकरेट्री थे।उन्होंने कहा की जॉइंट इंस्पेक्शन की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जा चुकी है।अनुभव शर्मा ने कहा कि दो बार हम नप अध्यक्ष मोनिशा शर्मा के नेतृत्व में वार्ड पार्षदों सहित जिला उपायुक्त से भी मिले थे, इस दौरान इन सभी प्रवासीयों के नेतृत्व कर रहे चार प्रतिनिधि भी उनके साथ डीसी से मिले थे।अनुभव शर्मा ने कहा कि इस मामले को लेकर नगर परिषद गंभीर है और उच्च प्रशासनिक नेतृत्व से पुनः बात कर जितना जल्दी हो सके डंगा निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। नप अध्यक्ष मोनिशा शर्मा ने कहा कि हम सभी पार्षद इस मामले को लेकर गंभीर हैं और हम हर रोज़ प्रयास कर रहे हैं कि इस डंगे का निर्माण कार्य शुरू हो सके।मोनिशा शर्मा ने कहा कि वे एक बार फिर सरकार एवं प्रशासनिक उच्चाधिकारियों से मिलेंगे और उनका प्रयास रहेगा की आने वाली बरसातों से पहले इस कार्य को पूरा किया जा सके।