आवाज़ ए हिमाचल
सुमित शर्मा, परवाणू।
8 जून। परवाणू थाना के अंतर्गत सेक्टर 2 में स्थित माइक्रोटेक कंपनी द्वारा पुलिस थाना परवाणू में चोरी का मामला दर्ज करवाया गया है। आरोप है कि कंपनी के दो युवकों की तलाशी लेने पर उनसे कंपनी के दो उपकरण बरामद किए गए है, जोकि चोरी की इरादे से ले जाए जा रहे थे।
जानकारी के अनुसार माइक्रोटेक कंपनी के जीएम एचआर विभाग विजय पाल सिंह द्वारा चोरी का मामला दर्ज करवाया गया। पुलिस को दी अपनी शिकायत में विजय पाल सिंह ने बताया की कंपनी के सेक्योरिटी गार्ड राहुल कुमार द्वारा रूटीन तलाशी के दौरान कंपनी में कार्यरत आशीष भारती व संजीव कुमार से दो सोल्डरिंग तार के रोल लगभग 1900 रुपये की कीमत के व एक पैकिंग टेप 45 रुपये की कीमत की बरामद किये गए। जिसको लेकर कंपनी प्रबंधन द्वारा परवाणू थाना में दोनों युवकों के खिलाफ चोरी की शिकायत दर्ज करवाई है।
मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी दया राम ठाकुर ने बताया की शिकायत दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।