परवाणू में आईपीएच विभाग ही लिंक करेगा घरों तक सीवरेज कनेक्शन, नप की बैठक में लिया निर्णय

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

सुमित शर्मा, परवाणू। औद्योगिक नगरी परवाणू में नई बिछाई जा रही सीवरेज लाइन को घरों तक कनेक्टिविटी देने का कार्य आईंपीएच विभाग ही करेगा। इस बारे नगर परिषद की महत्वपूर्ण बैठक अध्यक्ष निशा शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें उपाध्यक्ष सोनिया शर्मा, कार्यकारी अधिकारी अनुभव शर्मा, पार्षद ठाकुर दास शर्मा, लखविंदर सिंह, चंद्रावती देवी, मोनिशा शर्मा, किरण चौहान, मनोनीत पार्षद रामध्यान सिंह, विनीत गोयल, विनोद ठाकुर व राजकुमार घई समेत जेई केडी शर्मा, सेनिट्री इंस्पेक्टर कर्मचंद वर्मा भी उपस्थित थे।

बैठक में परवाणू में चल रहे नई सीवरेज लाइन बिछाने के कार्य पर चर्चा की गई। बता दें कि सीवरेज लाइन बिछाने के लिए परवाणू को दो जोन में बाँटा गया है। इसमें ओल्ड नेशनल हाईवे के ऊपरी क्षेत्र को जोन एक व निचले क्षेत्र को जोन दो में रखा गया है। आईपीएच विभाग ने मेन पाइप लाइन का कार्य तो पूरा कर लिया है, लेकिन इसे घरों तक कनेक्ट करने पर अपनी असमर्थता व्यक्त करते हुए यह कार्य नगर परिषद द्वारा पूरा करने की गुहार लगाई थी। यह मामला एसडीएम कसौली तक जा पहुंचा था।

नप की बैठक में इस पर चर्चा करते हुए सभी उपस्थित सदस्यो ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया है की सीवरेज लाइन को घरों तक कनेक्ट करने का कार्य भी आईपीएच विभाग द्वारा ही किया जाए। इस बारे आईपीएच विभाग को पहले ही एनओसी दे दी गई है। सदस्यों का कहना है की जब शुरू से यह कार्य आईपीएच विभाग द्वारा किया जा रहा है तो बीच में किसी अन्य एजेंसी को यह कार्य सौपा जाना सही नहीं है। इस से कार्य की काउंटिन्यूटी पर असर पड़ेगा।

इस बारे नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अनुभव शर्मा ने बताया की हॉउस की बैठक में यह मुद्दा उठा था। हॉउस ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया है की आईपीएच विभाग ही इस कार्य को पूरा करें। उन्होंने बताया की हॉउस की बैठक का फीडबैक एसडीएम कसौली को दे दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *