परवाणू में अलग-अलग दिन लिया जाएगा गीला व सुखा कचरा, नप कार्यालय में लगेगा सोलर पैनल

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

कार्यालय प्रभारी,परवाणू 

28 अप्रैल।परवाणू में डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन की व्यवस्था में जल्द ही बदलाव होगा। अभी तक उपभोक्ताओ से गीला व सूखा कचरा एक साथ लिया जा रहा था, लेकिन अब इन्हें अलग अलग दिन लिया जाएगा, ताकि कूड़े का निष्पादन सही तरीके से किया जा सके। गीले व सूखे कचरे के दिन भी फिक्स कर दिए गए है। इसके अलावा नगर परिषद परवाणू के भारी भरकम बिजली बिलों के खर्चे को बचाने के लिए कार्यालय में सोलर पैनल लगाने का निर्णय भी लिया गया है।

नगर परिषद परवाणू के जनरल हाउस की बैठक चेयरमैन निशा शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें उपरोक्त निर्णय लिए गए। बैठक में आईएएस अधिकारी व नगर परिषद परवाणू के कार्यकारी अधिकारी ओम कान्त ठाकुर ने पहली बार बैठक में भाग लिया। बैठक में उपाध्यक्ष सोनिया शर्मा समेत सभी निर्वाचित व मनोनीत पार्षद उपस्थित थे।


बैठक में डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन की व्यवस्था में बदलाव करते हुए सोमवार,बुधवार व शुक्रवार को सुखा कचरा जबकि मंगलवार, वीरवार व शनिवार को गीला कचरा लेने का निर्णय लिया गया। कूड़ा एक साथ साथ लेने से इसको सही तरीके से डिस्पोज ऑफ करने में दिक्कत आ रही थी जिसके चलते यह निर्णय लिया गया है। इसके अलावा नगर परिषद कार्यालय में सोलर पैनल लगाने का भी निर्णय लिया गया। नगर परिषद कार्यालय के बढ़ते बिजली के खर्चो पर रोकथाम लगाने के लिए सोलर व्यवस्था अपनाने को बैठक में हरी झंडी प्रदान की गयी। सोलर पैनल लगने से न केवल नप को बिजली के खर्चे से निजात मिलेगी बल्कि यदि सोलर पैनल से सरप्लस एनर्जी मिलेगी तो उसे आगे बेचा भी जा सकता है, जिससे नप की आय में भी वृद्धि होगी।


बैठक में नगर परिषद के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यो की गुणवत्ता की जांच के लिए गुणवत्ता कमेटी बनाने का भी निर्णय लिया गया। कमेटी नप के कार्यों का अवलोकन एवं जांच करेगी। निर्माण कार्य के बाद उक्त कमेटी से अप्रूवल मिलने के बाद ही सम्बंधित ठेकेदार को पेमेंट की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *