आवाज़ ए हिमाचल
मदन मेहरा, परवाणू। थाना परवाणु में माइक्रोटेक कम्पनी से एसटीएफ प्लेट्स चोरी होने पर पुलिस ने हरीश चौहान निवासी न्यू हाउसिंग कॉलौनी सैक्टर-4 परवाणू की शिकायत पर मामला दर्ज किया है।
थाना प्रभारी दया राम ने के अनुसार शिकायतकर्ता हरीश चौहान ने अपनी दी शिकायत में बताया है कि वे माइक्रोटेक कम्पनी में बतौर एसटीपी. ऑपरेटर करीब 25 साल से काम कर रहा है। इसकी डियूटी सुबह 8 से शाम 4.30 तक होती है। इसने 11 अगस्त को एसटीपी की प्लेट्स को सफाई करवाने के लिए निकलवाया था। 12 और 13 को सफाई कर्मचारी नहीं आए और 14 को रविवार का दिन था तथा 15 अगस्त को भी अवकाश था जब यह 16 को अपनी डियूटी पर आया तो देखा कि जो प्लेटें धोने के लिए निकाली थीं उन्हें कोई अज्ञात व्यक्ति चुरा कर ले गया है, जिसकी सूचना इसने अपने कम्पनी के हेड को दी। जहां से प्लेटें चोरी हुई हैं वहां पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं और उस जगह पर पक्की बौंडरी नहीं की गई है बल्कि टीन की चादरों से बॉउंडरी की गई है । मामले की पुष्टि परवाणु थाना प्रभारी दया राम ने की है।