आवाज़ ए हिमाचल
सुमित शर्मा, परवाणू। परवाणू स्थित सेब मंडी से जीरकपुर भेजा गया सेब से लदा ट्रक पुलिस ने आदमपुर से बरामद किया है। इस मामले मे सेब से लदा ट्रक तो पुलिस ने रिकवर कर लिया है लेकिन ड्राइवर का अभी भी कोई अता पता नहीं है।
बता दें की परवाणू मंडी से 572 पेटी सेब से लदा ट्रक पंजाब राज्य के जीरकपुर भेजा गया था। यह ट्रक जीरकपुर ना पहुँच रास्ते से ही गायब हो गया था। हुए ट्रक की गुमशुदगी की रिपोर्ट शिकायत कर्ता ने परवाणू पुलिस थाना में दर्ज करवाई थी।
गौरतलब है की शिकायतकर्ता सुशील ने पुलिस थाना परवाणू मे शिकायत दर्ज कार्रवाई थी की इसने ट्रक न0 एचआर-45-बी-1137 में 572 बॉक्स एप्पल को लोड करवाकर ट्रक ड्राईवर नवदीप के पास खुडुलजा कोल्ड स्टोरेज, विलेज छत, बनुड़ रोड, जीरकपुर (पंजाब) में अनलोड करने के लिए भेजा था। कुछ दिनों बाद इसे मालूम हुआ कि ट्रक ड्राइवर नवदीप ने सेब उपरोक्त स्थान पर नहीं पहुँचाया है। उसने शक जताया था की उपरोक्त सेब की पेटियों को चालक नवदीप द्वारा कहीं पर बेच दिया है।
उपरोक्त शिकायत को लेकर परवाणू पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर शमीम अख्तर की अगुवाई में एक टीम बना कर छानबीन शुरू की जिसमे फिलहाल पुलिस द्वारा ट्रक और माल दोनों बरामद कर लिया गया है परन्तु अभी ट्रक का ड्राइवर फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
डीएसपी परवाणू प्रणव चौहान ने बताया की पुलिस ने चोरी हुआ सेबों से लदा ट्रक आदमपुर, जिला हिसार हरियाणा से बरामद किया है और ट्रक ड्राइवर की तलाश जारी है। डीएसपी प्रणव चौहान ने बताया की शिकायतकर्ता द्वारा जितनी पेटियां बताई गई थी वो सारी ट्रक के साथ बरामद कर ली गई है।