आवाज़ ए हिमाचल
सुमित शर्मा,परवाणू
12 सितंबर।परवाणू मंडी से एक ट्रक में लोड करके पंजाब के जीरकपुर भेजा 572 पेटी सेब रास्ते से गायब हो गया। ट्रक में 11.44 लाख रुपए का सेब लोड था। ट्रांसपोर्टर ने उक्त ट्रक ड्राइवर के खिलाफ पुलिस थाना परवाणू में शिकायत पत्र दिया है। उसने शक जताया है की ट्रक ड्राइवर ने उक्त सेब किसी को आगे बेच दिया है।
जानकारी के अनुसार थाना परवाणू में सुशील निवासी गांव रावत खेड़ा डाकघर तलवन्डी तहसील हिसार जिला हिसार हरियाणा उम्र 49 वर्ष के शिकायत पत्र पर मामला दर्ज किया गया है कि उनकी लिंक रोडवेज प्राइवेट लिमिटेड के नाम से परवाणू सेब मार्किट में ट्रांसपोर्ट कंपनी है।वे सेब मंडी से बाहरी राज्यों में सेब की सप्लाई करता है। इसने 9 अगस्त 22 की रात ट्रक नम्बर एचआर 45बी-1137 में 572 बॉक्स एप्पल को लोड करवाकर ट्रक ड्राईवर नवदीप के पास खुडुलजा कोल्ड स्टोरेज, विलेज छत, बनुड़ रोड, जीरकपुर (पंजाब) में अनलोड करने के लिए भेजी थी। कुछ दिनों बाद उन्हें मालूम हुआ कि ट्रक ड्राईवर नवदीप ने सेब उपरोक्त स्थान पर नहीं पहुंचाया है। उन्होंने शक जताया है कि उपरोक्त सेब की पेटियों को चालक नवदीप ने कहीं पर बेच दिया है।
डीएसपी प्रणव चौहान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया की पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज करते हुए छानबीन शुरू कर दी है।