आवाज़ ए हिमाचल
यशपाल ठाकुर,परवाणू
16 मार्च।परवाणू नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अनुभव शर्मा का दो वर्ष के कार्यकाल के बाद ही तबादला हो गया।अनुभव शर्मा को एक कर्मठ, ऊर्जावान व ईमानदार अधिकारी के रूप में जाना जाता है।अनुभव शर्मा ने अपने दो वर्ष के कार्यकाल में ही परवाणू शहर में कई विकासात्मक कार्य किए है,जिनकी परवाणू की जनता ने बहुत सराहना की है।स्थानीय जनता का कहना है कि अनुभव शर्मा की कार्यशेली बहुत ही बढ़िया थी और उनके पास यदि कोई भी किसी कार्य को लेकर जाता था तो उसका कार्य हर हाल में होता था।अपने कार्यकाल में अनुभव शर्मा ने कभी भी कोई पक्षपात नहीं किया और निडर सोच व कार्य करने की इच्छाशक्ति से उन्हें परवाणू में एक अलग मुकाम मिला।नगर परिषद के पार्षदों व लोगों ने एक कार्यक्रम आयोजित कर अनुभव शर्मा को विदाई दी।इस दौरान कई लोगों की आंखें नम हुई तथा कुछ की आंखो में आंसू नज़र दिखे।इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष मोनिशा शर्मा,उपाध्यक्ष लखविंदर सिंह,प्रदेश महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष व प्रदेश भाजपा सचिव डॉ डेज़ी ठाकुर,पूर्व नप अध्यक्ष व पार्षद ठाकुर दास शर्मा,पार्षद रणजीत ठाकुर,सोनियां शर्मा,किरण चौहान, चंद्रावती,मनोनीत पार्षद कांता कपूर, संजय यादव,सुखविंदर मंगा,संदीप चौहान सहित नगर परिषद के अधिकारी,कर्मचारी व ठेकेदार उपस्थित रहे।नप अध्यक्ष मोनिशा शर्मा ने अनुभव शर्मा के कार्यकाल को सुनेहरा कार्यकाल बताते हुए कहा कि अनुभव शर्मा ने परवाणू के विकास में जो कार्य किया वह काबिले तारीफ़ है और हम सभी उनके उज्वल भविष्य की कामना करते हैं।वहीं नप उपाध्यक्ष लखविंदर सिंह ने भी अनुभव शर्मा के द्वारा किए गए कार्यो की सराहना की।इस मौका पर अनुभव शर्मा ने परवाणू में बतौर कार्यकारी अधिकारी रहते हुए अपने अनुभव सांझा किए।अनुभव शर्मा ने कहा कि परवाणू में जितना भी उनका कार्यकाल रहा,उसमे उन्हें सभी जन प्रतिनिधियों,विभाग के कर्मचारियों व जनता का बहुत सहयोग मिला,यही कारण है कि परवाणू जैसे क्षेत्र में उनके लिए काम करना आसान रहा।अंतिम विदाई के दौरान अनुभव शर्मा को नप जनप्रतिनिधियों,विभाग अधिकारियों व अन्य सभी ने उपहार भेंट कर उनके उज्वल भविष्य की कामना की।