आवाज़ ए हिमाचल
यशपाल ठाकुर,परवाणू
22 फरवरी।डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन के आदेशों से डिज़ास्टर मैनेजमेंट द्वारा सोमवार 26 फरवरी को नगर परिषद परवाणू के कमियूनिटी हॉल में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर का समय 10:30 से 11:30 तक निर्धारित किया गया है।
ऑफ़ साइट डिज़ास्टर मैनेजमेंट द्वारा आयोजित किया जा रहा यह जागरूकता शिविर विशेष रूप से उद्योगों में कार्यरत कर्मचारियों को लेकर किया जा रहा है।इस दौरान डिज़ास्टर मैनेजमेंट की पूरी टीम कर्मचारियों को आपदा के समय सुरक्षा को लेकर क्या कुछ करना चाहिए उस के बारे ने जानकारी दी जाएगी। इस दौरान डिज़ास्टर मैनेजमेंट द्वारा एक मॉक ड्रिल का भी विशेष तौर पर आयोजन किया जाएगा,इस बारे पीआईए को सूचित किया जा चुका है।
उधर,नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अनुभव शर्मा ने बताया कि डिज़ास्टर मैनेजमेंट द्वारा आयोजित किया जा रहा शिविर डिस्ट्रिक एडमिनिस्ट्रेशन की तरफ से आदेश किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इसमें विशेष रूप से उद्योगों में कार्यरत कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर यह आयोजन किया जा रहा है।अनुभव शर्मा ने कहा कि नप द्वारा इस बारे परवाणू उद्योग संघ को मुख्य रूप से सूचना दे कर आमंत्रित किया गया है।