आवाज़ ए हिमाचल
यशपाल ठाकुर,परवाणू
14 जनवरी।गौ सेवा समिति परवाणू द्वारा शनिवार को मकर सक्रांति के अवसर पर सेक्टर एक स्थित गौशाला में भजन कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमे श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस दौरान सुबह 11 बजे सबसे पहले गौशाला में हवन का आयोजन किया गया, जिसमे गौ सेवा समिति के सदस्यों व अन्य लोगों ने आहुति डाली। इसके बाद गौशाला के प्रांगण में भजन कीर्तन कार्यक्रम शुरू हुआ जोकि दोपहर तक चलता रहा। इस अवसर पर गौशाला सेवा समिति से संजीव अग्रवाल, सार्थक तनेजा, रजनी सिंगला, कमल अग्रवाल, विजय अग्रवाल, आशु अग्रवाल, सतीश सिंगला, पार्षद ठाकुर दास शर्मा, लखविंदर सिंह, पूर्व पार्षद हरीश आजाद, संदीप चौहान, राजाराम भारती समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
गौसेवा समिति के सदस्य सार्थक तनेजा ने बताया की मकर सक्रांति के अवसर पर समिति के सदस्यों ने विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमे भजन मंडली द्वारा भजन कार्यक्रम किया गया, जिसका उपस्थित लोगो ने भरपूर आनंद उठाया। इस अवसर पर खिचड़ी व हलवे के प्रसाद का भी वितरण किया गया। उन्होंने बताया की गौसेवा समिति आगे भी गौशाला की हरसंभव मदद करती रहेगी।