आवाज़ ए हिमाचल
यशपाल ठाकुर,परवाणू
13 जनवरी।परवाणू के साथ लगते टिपरा के एक ढाबे के बाहर कुछ लोगों ने वहां खाना खाकर बाहर निकले तीन युवकों की स्लैगर व डंडो से पिटाई कर दी। युवको की शिकायत पर पुलिस थाना परवाणू में मामला दर्ज कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार थाना परवाणू में हरीश कुमार उर्फ सोनू निवासी कालका के बयान पर मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस को दी शिकायत में हरीश कुमार ने बताया की वह अपने दोस्तों विक्रम व बीरू के साथ एलजी नाइट ढाबा टिपरा पर मौजूद था। उस दौरान जब ये तीनों दोस्त ढाबे से खाना खाकर जाने लगे तो वह अपनी गाड़ी नंबर एचआर-49-जे-5696 को घुमाने लगा। उसी समय पीछे से एक व्यक्ति जिसका नाम इन्हे मालूम नहीं वह मोटरसाईकल पर आया तथा इसकी गाड़ी के पीछे ब्रेक लगा दी। साथ में खड़े इसके दोस्त वीरू ने उस व्यक्ति को अपना मोटरसाइकिल थोड़ा साइड करने को कहा ताकि वह अपनी गाड़ी वहां से निकाल सके। इस पर उपरोक्त नामालूम व्यक्ति वीरू से बहसबाजी करने लगा। बहसबाजी के कारण वह और विक्रम भी वहां आ गए। शिकायतकर्ता हरीश ने बताया की मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति ने अपनी मोटरसाईकिल को आगे करके उन्हें धमकी देते हुए कहा की मैं सोनू नोल्टा के मामा का बेटा हूँ। इतना कहकर वह युवक वहां से चला गया।
हरीश ने पुलिस को बताया की कुछ देर बाद जब वह अपनी गाड़ी मोड़ चुके थे और वहाँ से चलने वाले थे, तभी वह व्यक्ति कुछ और लोगों को साथ लेकर आया और आते ही इन तीनों मित्रों के साथ लड़ाई झगड़ा करने लगा। मोटरसाइकिल सवार व उसके साथ आए लोग इसे एक साईड ले गए तथा सलैगर तथा डंडे से इसे मारने लगे। दूसरी तरफ इसके दोस्त विक्रम और बीरू को भी बुरी तरह पीटने लगे। इसके बाद एक व्यक्ति तलवार लेकर आया और इस पर प्रहार किया। उसने किसी तरह पीछे हट कर अपनी जान बचाई। इसी बीच उसने अपने छोटे भाई को फोन किया और घटना के बारे में बताया। इस दौरान शिकायतकर्ता का छोटा भाई विक्रम अपने दोस्तों और भाईयों के साथ वहां आया और इसे और अन्य साथियों को अस्पताल ले जाने लगे तो इन के साथ भी उन सभी ने मारपीट की।
मामले की पुष्टि थाना प्रभारी फूल चंद ने करते हुए बताया की आईपीसी की धारा 341,323,147,148,149 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जाँच की जा रही है। जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।