आवाज़ ए हिमाचल
सुमित शर्मा,परवाणू
12 सितंबर।आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत परवाणू नगर के सभी वार्डों में एक सितंबर से 15 सितंबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी के तहत सेक्टर चार व पांच की समिति द्वारा प्राचीन शिव मंदिर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रिटायर्ड कर्नल एके दत्त ने की, जबकि सेवानिवृत आईजी (सीआरपीएफ़) आरके सक्सेना रहें बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए।मुख्य वक्ता समाज सेवी भागीरथ रहें। कार्यक्रम संयोजक राजेश गुप्ता, सह-संयोजक कृष्ण डोडा एवं पवन शर्मा ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम से हुआ इसके बाद अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित किया गया।वीर सैनिकों को हिमाचली टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया।
बच्चों ने देश भक्ति गीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों द्वारा भारत माता को पुष्प अर्पित कर पूजन किया गया। अंत में सामुहिक राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
अपने संबोधन में कर्नल ए के दत्त ने स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में विस्तृत रुप से बताया।
कार्यक्रम में पूर्व चेयरमैन ठाकुर दास शर्मा, पार्षद मोनिषा शर्मा एवं मनोनित पार्षद राजकुमार घई, पूर्व पार्षद अनीता शर्मा, हंस राज ठाकुर, हतिन्द्र मुद्गिल, प्रदीप मल्होत्रा, अशोक कुमार, पवन शर्मा, शकुन्तला पान्टा सहित परवाणू के सेक्टर 4 एवं 5 के सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।