आवाज ए हिमाचल
यशपाल ठाकुर, परवाणू। परवाणू पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर स्थानीय सेक्टर 2 की एक झुग्गी में जुआ खेल रहे पांच लोगो को गिरफ्तार किया है। इनसे जुए पर लगी 69 हजार रूपए की धनराशी व ताश के पत्ते भी बरामद किए गए है।
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना परवाणू की टीम ने मुख्य पुलिस अधिकारी की अगुवाई में गश्त के दौरान परवाणू सेक्टर-2 स्थित एक झुग्गी में पांच व्यक्तियों को खुले में ताश के पत्तों के साथ जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ा है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया गया की जब पुलिस की एक टीम गश्त पर थी, उसी दौरान पुलिस को यह सूचना मिली जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर इन व्यक्तियों को काबू किया गया। पूछने पर उन्होंने अपने नाम दलीप साहनी बिहार, प्रकाश चंद ठियोग, प्रभु नाथ टकसाल, कमल प्रसाद पंचकूला व रिंकू सिंह चंदौली उत्तर प्रदेश का निवासी बताया। इस दौरान पुलिस ने मौके पर मिली करंसी नोट को जब गिना तो यह 69 हजार (138×500 करेंसी नोट) रुपये तथा साथ में 52 ताश के पत्ते बरामद पाए गए।
उधर, मामले की पुष्टि परवाणू के डीएसपी प्रणव चौहान ने करते हुए बताया की इन सभी पकड़े गए आरोपियों के ऊपर जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आगे की कार्यवाही जारी है। प्रणव चौहान ने बताया की इन में से कुछ एक पहले भी जुए के मामले में पकड़े गए थे। पुलिस अब इन पर सख्ती से कार्यवाही कर रही है।