परवाणू के सेक्टर चार स्थित बैरियर अन्यत्र जगह होगा शिफ़्ट,नप की बैठक में लिया निर्णय

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

यशपाल ठाकुर, परवाणू

25 फ़रवरी।नगर परिषद परवाणू की बैठक अध्यक्षा मोनिशा शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।सर्वप्रथम बैठक में हिमाचल के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की पत्नी सिम्मी अग्निहोत्री के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई इसके उपरांत पार्षदों ने प्रदेश सरकार के बजट में नगर परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं पार्षदों के मानदेय बढाने पर मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया। इस बैठक में पार्षदों द्वारा सड़कों को बनाने,लगाए जा रहे डगें,बेंच,लाईट्स, खोखा मार्केट व शहर में गंदे पानी की निकासी,पार्क की व्यवस्था व सफाई व्यवस्था को दरुस्त करने के दिशा निर्देश जारी किए।बैठक में बरसात के दौरान ध्वस्त हुए डंगो को लगाने एवं सुधारने का भी निर्णय लिया गया। साथ ही नगर परिषद के सभी वार्डों में मरम्मत के कार्य करवाने,पानी निकासी के लिए नालियों को सीवर से जोड़ने सहित अन्य मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया।जिस पर सभी पार्षदों ने अपनी सहमति जताई और शहर के विकास में सहयोग देने का आश्वासन दिया।सेक्टर चार स्थित बैरियर को अन्यत्र शिफ़्ट करने की भी सहमति बनी।नगर में पेयजल समस्या हेतु हिमुडा को पेयजल उपलब्धता बढाने के लिए एक पत्र भेजकर समस्या का समाधान करने हेतु कहा गया हैं। बैठक में सभी पार्षदों के अलावा नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अभिनव शर्मा, उपाध्यक्ष लखविंदर सिंह,पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष एवं वर्तमान पार्षद ठाकुर दास शर्मा,पूर्व नगर परिषद अध्यक्षा एवं पार्षद डेजी ठाकुर सहित अन्य पार्षद रंजीत ठाकुर,पूर्व नगर परिषद अध्यक्षा एवं पार्षद निशा शर्मा, किरण चौहान,सोनिया शर्मा, मनोनीत पार्षद रविंद्र गर्ग,कांता कपूर,संजय यादव,सुखविंदर सिंह मंगा सहित कनिष्ठ अभियंता केडी शर्मा, सफ़ाई निरीक्षक आशुतोष शर्मा सहित अन्य नगर परिषद कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *