परवाणू के सेक्टर-4 में स्थित प्राचीन शिव मंदिर में की छठ पूजा

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

मदन मेहरा, परवाणू। परवाणू के सेक्टर चार स्थित प्राचीन शिव मंदिर में जन्माष्टमी के अवसर पर श्री कृष्ण जन्म उत्सव के पश्चात छठी मैया का उत्सव मनाया गया। शिव मंदिर कमेटी के प्रधान संजय सूरी ने बताया कि शिव मंदिर का निर्माण 1985 में किया गया था। भले ही उस समय इस क्षेत्र में अधिक लोगों का निवास नहीं हुआ करता था परन्तु हिमाचल प्रदेश के प्रवेश द्वार परवाणू किस मंदिर का निर्माण किया गया, जिसमें  शहर के सभी गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी भागीदारी दिखा कर धर्म लाभ उठाया, जो की आज भी यह प्रथा मंदिर द्वारा लोगों को जागृत करती है और धर्म व् एकता का संदेश देती है।

मंदिर कमेटी के सदस्यों ने मिलकर इस निर्माण को पूरा किया और मंदिर में मूर्ति की स्थापना करके देवी देवताओं को स्थान दिया गया। मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई भी असुविधा न हो सके। बताते हैं पता चला है कि इस मंदिर निर्माण में प्रदुमन सूरी जी का विशेष योगदान रहा है। उनके स्वर्गवास होने के पश्चात उनके पुत्र संजय सूरी जी जोकि मोरपेन लैबोरेट्रीज के एम.डी. है। उन्होंने उनके पदचिन्हों पर चलते हुए हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जन्म अष्टमी उत्सव एवं क्षति का आयोजन करके एक विशेष मिसाल कायम की है।

संजय सूरी द्वारा मंदिर में समय-समय पर हर त्योहार को हर्ष उल्लास से मनाया जाता है। इस में भंडारे के दौरान स्वादिष्ट पकवान बनाने में मोर पहन के बख्तावर सिंह व उनके साथियों का बहुत बड़ा योगदान रहता है। वह काफी समय से इस भंडारे को बनाने में इन अपना योगदान अधिकतर देते रहते है। मंगलवार को क्षेत्र के सभी नगर वासियों ने इस भंडारे में पहुंच कर धर्म लाभ उठाते हुए लंगर का परशाद ग्रहण किया।

इस अवसर पर सदस्य विनोद गुप्ता, हरि शर्मा, आरती वर्मा, अशोक कांगो, हिमांशु चोपड़ा, ठाकुरदास शर्मा, राम सक्सेना, मोंटू मित्तल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *