आवाज़ ए हिमाचल
सुमित शर्मा,परवाणू
01 अक्टूबर।परवाणू शहर के सेक्टर एकए स्थित शिव मंदिर में नवरात्रि के उपलक्ष पर भगवती माता की चौकी का आयोजन हुआ, जिसमें दूर दूर से श्रद्धालुओं ने मंदिर में पहुंचकर माता के चरणों में शीश नवाया व पूजा अर्चना की।
इस दौरान मंदिर कमेटी ने रात्रि भोज का भी प्रबंध किया हुआ था। माँ भगवती की चौकी में प्रसिद्ध माँ बृजेश्वरी भजन मंडली ने माता की भेंट व भजन गाकर समा बांधा व पूरा माहौल भक्तिमय बना दिया।
इस अवसर पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष अशोक वर्मा, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष व वर्त्तमान पार्षद ठाकुरदास शर्मा, पूर्व पार्षद हरीश आज़ाद, आयुष आहूजा, अंजना शर्मा, डीके कौल, अजय कपूर, संजय यादव, महेन्द्र बगैट अन्य मंदिर सदस्य व श्रद्धालु मौजूद रहे।मंदिर कमेटी के अध्यक्ष अशोक वर्मा ने बताया की इस मंदिर की स्थापना सन 1964 में एक छोटे से मंदिर के रूप में की गई थी व सन 2001 में फिर इस मंदिर का पुनः निर्माण कार्य शुरू हुआ। इस मंदिर को सेक्टर 1ए परवाणू व आस पास के प्रबुद्ध लोगों के सहयोग से बनाया गया। अशोक वर्मा ने बताया की इस मंदिर के लिए अभी हाल ही में हाउसिंग बोर्ड से ज़मीन खरीदी है जहां एक बड़ा हॉल व अन्य सुविधाओं के लिए भवन निर्माण किया जाएगा।