आवाज़ ए हिमाचल
यशपाल ठाकुर, परवाणू। औद्योगिक नगरी परवाणू में चोर धार्मिक स्थानों को भी नहीं छोड़ रहे। घरों व सार्वजनिक स्थानों के बाद अब लोग मंदिरों को भी निशाना बना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला परवाणू के सेक्टर एक में देखने को मिला। यहाँ के श्री शिर्डी साईं बाबा मंदिर से चोर पानी के मीटर पर हाथ साफ़ कर गए। मंदिर में अभी कुछ दिन पहले ही पानी का कनेक्शन लगा था। अभी हफ्ता भर पहले ही पानी का नया मीटर यहां लगाया गया था, जोकि चोरों की नज़रों से ज्यादा दिन नहीं बच पाया। इस मामले की सुचना पुलिस को दे दी गयी है। पुलिस ने इस बारे छानबीन शुरू कर दी है।
मंदिर कमेटी के मुखिया व समाजसेवी सतीश बैरी ने जानकारी देते हुए बताया की किन्हीं कारणों के चलते लम्बे समय से मंदिर में पानी का मीटर नहीं लगाया गया था, परन्तु अभी हाल ही में कुछ दिन पहले लगे पानी के नए मीटर को चोरी कर लिया गया, जो की बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। सतीश बैरी ने कहा कि परवाणू में आपराधिक गतिविधियां व चोरी की घटनाएँ अपनी चरम सीमा पर है, परन्तु प्रशासन की नींद नहीं खुल रही। सतीश बैरी ने कहा की लोग मंदिर को भी नहीं छोड़ रहे है। मंदिर कमेटी के मुखिया व समाजसेवी सतीश बैरी ने कहा की उन्होंने परवाणू के डीएसपी प्रणव चौहान को यह शिकायत कर दी है। मुझे यकीन है की चोर को जल्द ही पुलिस द्वारा पकड़ लिया जाएगा।
उधर, परवाणू के डीएसपी प्रणव चौहान ने बताया की सतीश बैरी द्वारा श्री शिरडी साईं मंदिर से कुछ दिनों पहले लगाए गए पानी के मीटर को चुराए जाने की शिकायत मिली है। इस मामले को पुलिस इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर को जांच करने के आदेश दे दिए हैं। डीएसपी प्रणव चौहान ने कहा की पुलिस चोर को पकड़ने की पूरी कोशिश करेगी।