आवाज ए हिमाचल
यशपाल ठाकुर, परवाणू। परवाणू में लगातार तीन दिनों से हो रही बरसात के कारण परवाणू के वार्ड नंबर 6, 7 और 8 में सड़कों मे दरार आने व डंगों के गिरने का खतरा बना हुआ है। रविवार को वार्ड 6 के पार्षद ठाकुर दास शर्मा, वार्ड 7 के पार्षद रंजीत सिँह ठाकुर व वार्ड 8 की पार्षद मोनिशा शर्मा ने नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अनुभव शर्मा के साथ मौक़े का जायाज़ा लिया। जानकारी के अनुसार सेक्टर 4 स्थित आईएसडीपी मकानों के ब्लॉक 30 के पास बिल्डिंग पर पेड़ गिरने की घटना हुई, वहीं सेक्टर चार के हर्बल पार्क के पास डंगा गिरने और मोती निवास के पास सड़क में आई दरार से निचले ब्लॉकों को खतरा पैदा हो गया है। सेक्टर 4 मे पड़ते वार्ड नंबर 6, 7 व 8 के पार्षद ठाकुर दास शर्मा, रणजीत ठाकुर व मोनिशा शर्मा ने मौके का जायजा लिया व स्वयं जगह जगह जाकर तरपाले डाल बचाव कार्यों मे योगदान दिया।
इसके बारे में नप के कार्यकारी अधिकारी अनुभव शर्मा ने कहा की वह सम्बंधित वार्ड पार्षदों के साथ मौक़े पर जाकर स्थिति पर नज़र रखे हुए है। जहां भी बारिश के चलते समस्याएं उत्पन्न हुई है, उनका हल निकाला जा रहा है। उन्होंने बताया की केनरा बैंक के पास भी जल भराव हो गया था, जिसे पम्प के माध्यम से निकाला गया।