: पार्षद डॉ डेज़ी ठाकुर की अध्यक्षता में लोगों ने चुने अपने वार्ड सभा व वार्ड कमेटी के सदस्य
आवाज ए हिमाचल
यशपाल ठाकुर, परवाणू। परवाणू नगर परिषद के वार्ड एक की पार्षद डॉ डेज़ी ठाकुर की अध्यक्षता में वार्ड सभा व वार्ड कमेटी का गठन किया गया।हिमगिरी मंदिर के प्रांगण में आयोजित बैठक में लोगों द्वारा वार्ड सभा व वार्ड कमेटी का चयन सर्व सहमति व बिना किसी विवाद के शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन हुआ। इस अवसर पर वार्ड सभा वार्ड कामेटी की कार्यकारिणी में वार्ड एक के निवासी सार्थक तनेजा, अशोक कुमार गुप्ता, संजीव गुप्ता, नवनीत, पूजा शर्मा, रचना ठाकुर, मीनाक्षी शर्मा, रुक्मणी, अंजू धर का सर्वसहमति से चुना गया। वार्ड कमेटी ने नियम अनुसार पांच महिलाएं व चार पुरषों का चयन किया गया। उधर, वार्ड एक की पार्षद व पूर्व में रही नगर परिषद की अध्यक्षा डॉ डेज़ी ठाकुर ने कहा कि वार्ड एक के जितने भी लोग इस बैठक में मौजूद रहे, उनके द्वारा ही वार्ड सभा और वार्ड कमेटी के सदस्यो का चुनाव किया गया। उन्होंने कहा कि यह हर्ष का विषय हैं की वार्ड के नागरिक भी वार्ड कमेटी के जरिए परवाणू के विकास में एक अहम् किरदार अदा करने जा रहे हैं। इन सभी वार्ड कमेटी सदस्यों के सहयोग से हम सभी मिल कर अपने वार्ड का विकास करेंगे।
पूर्व नप अध्यक्ष व वार्ड पार्षद डॉ डेज़ी ठाकुर ने कहा कि हमारा एक ही लक्ष्य हैं की नगर का विकास हो और हिमाचल का प्रवेश द्वार परवाणू प्रदेश व देश में अपनी एक अलग पहचान बनाए।