आवाज़ ए हिमाचल
सुमित शर्मा,परवाणू
03 जून।परवाणू को सेक्टर चार व पांच से जोड़ने वाले ओल्ड कसौली मार्ग पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर लोगों को 40 मिनट का लम्बा इंतज़ार करना पड़ा।हालांकि स्टेशन मास्टर का कहना है की फाटक लगभग 20 मिनट ही बंद रहा। बिजली न होने के चलते ट्रेन क्रॉस करने के लिए वहां मैन्यूअली फाटक लगाया गया था। ट्रेन गुजरने के बाद भी उक्त फाटक करीब पौने घंटे नहीं खुला,जिस से भरी गर्मी में लोगों को ख़ासा परेशान होना पड़ा।
जानकारी के अनुसार जरूरी मरम्मत के चलते परवाणू के कुछ क्षेत्रों में आज पावर कट था। इसके चलते टकसाल रेलवे स्टेशन पर भी बिजली नही थी। दोपहर करीब 1:20 बजे ट्रेन क्रॉस करवाने के लिए वहां मानव संचालित फाटक लगाया गया।
इसके बाद ट्रेन वहां से गुज़र भी गई, लेकिन बाबजूद इसके लगभग 40 मिनट तक फाटक नहीं खुला। इस से दोनों ओर वाहनों की लंबी लंबी कतारें लग गई। भरी दोपहर को लोग पसीने से तरबतर फाटक खुलने का इंतज़ार करते रहे। शुक्र हुआ कि इस दौरान कोई एंबुलेंस जाम में नहीं फंसी।
इस बारे स्टेशन मास्टर राम नारायण ने बताया कि बिजली न होने के चलते मानव संचालित फाटक लगाया गया था। तकनीकी समस्या के चलते फाटक जाम हो गया व उसे खोलने में कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा। लगभग 2 बजे फाटक खोल दिया गया था।