आवाज़ ए हिमाचल
यशपाल ठाकुर,परवाणू
14 अप्रैल।परवाणू के निकटवर्ती ग्रामीण क्षेत्र कामली में स्थित सरकारी प्राइमरी स्कूल को स्थानीय बीडीसी मेंबर बलदेव सिंह द्वारा चार अलमारियां भेंट की है।यह अलमारियां स्कूल की लाइब्रेरी के लिए मुख्य रूप से भेंट की गई है। इस अवसर पर बीडीसी सदस्य बलदेव सिंह,टकसाल ग्राम पंचायत के उप प्रधान नीरज शर्मा,स्कूल हेडमास्टर निशांत कुमार,गगन ठाकुर एवं स्कूल स्टाफ व शिक्षक मुख्य रूप से उपस्थित रहे।इस अवसर पर गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल के हेडमास्टर निशांत कुमार ने कहा कि स्कूल को लम्बे समय से अलमारियों की आवश्यकता थी।उन्होंने कहा कि हर वर्ष शिक्षा विभाग से कई किताबें स्कूल के लिए आती है,लेकिन इन्हें सही तरीके से रखने की व्यवस्था नहीं थी।निशांत कुमार ने स्कूल को चार अलमारियां भेंट करने के लिए बीडीसी सदस्य बलदेव सिंह का आभार व्यक्त किया। निशांत कुमार ने टकसाल पंचायत उपप्रधान नीरज शर्मा एवं मौजूद सभी लोगों का भी धन्यवाद किया।बीडीसी सदस्य बलदेव सिंह ने कहा कि उनके पास यह मामला आया था तथा उन्होंने तुरंत स्कूल को इसका एस्टीमेट बना कर देने के लिए कहा था।उन्होंने कहा कि स्कूल में हर प्रकार की सुख सुविधाएं होना बहुत आवश्यक है, ताकि बच्चों का भविष्य सही तरीके से संवारा जा सके।