आवाज़ ए हिमाचल
सुमित शर्मा,परवाणू
22 अक्टूबर।परवाणू के निकटवर्ती गांव खड़ीन के एक घर से चोर दिन दहाड़े हजारों रूपए की नगदी व जेवरो पर हाथ साफ कर गए। जिस दौरान वारदात हुई उस समय घर पर कोई नहीं था। इस बारे पुलिस थाना परवाणू में मामला दर्ज कर लिया गया है व पुलिस की छानबीन जारी है।
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना परवाणू में मेज़र सिंह पुत्र चेत राम निवासी गाँव खडीन डाकघर नया ग्राम, तहसील कसौली जिला सोलन उम्र 42 वर्ष की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस को दिए अपने बयान में मेजर सिंह ने बताया की वो सुबह ड्यूटी के लिए घर से गया था। इसकी पत्नी वैजयन्ती माला जोकि लोटस स्कूल में ड्राइंग टीचर है, वह भी सुबह अपनी ड्यूटी के लिए सुबह 7 बजे बस से चली गई थी। बच्चों को यह अपने साथ स्कुल छोड़कर गया। जब यह सुबह घर से गया तो सभी ताले लगा कर पूरे घर की अलमीरा लॉक करके गया था लेकिन दिन में 3 बजे जब इसके बच्चे स्कूल से लौटकर घर आए तो उन्होंने देखा कि घर के तीनों दरवाजों के ताले टूटे हुए थे। बच्चों ने पड़ोसी के फोन से इसे बताया कि सारे ताले टुटे हुए है और सामान बिखरा पड़ा है। करीब 3.30 बजे इसकी पत्नी स्कूल से वापिस पहुँची तो उसने देखा की घर के ताले व अलमीरा के ताले टूटे पड़े थे व सामान बैड पर बिखरा पड़ा था। इसके घर से 35 हजार रूपए कैश व इसकी पत्नी के सोने व चाँदी के गहने चोरी हुए हैं।
थाना प्रभारी फूल चंद ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया की उपरोक्त के संबंध में उप निरीक्षक गोपिन्द्र पाल द्वारा आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।