आवाज़ ए हिमाचल
महिंद्र,परवाणू
24 मई।सोलन ज़िला कर परवाणू में होम आइसोलेट कोविड मरीजों को आक्सीजन की आपूर्ति करवाने के लिए युवा व्यवसायी हरीश ब्रदर के सचिन गोयल व गणपति मेगा स्टोर के व्यवसायी तरुण गर्ग ने जिम्मा सम्भाला है।उन्होंने शहर के लोगों के लिए दो ऑक्सीजन कंसन्ट्रेट,पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर,स्टीमर निःशुल्क उपलब्ध करवाए है तथा जल्द ही और भी आक्सीजन कंसन्ट्रेट देने का भरोसा दिया है।इसके अलावा उन्होंने ऑक्सीमीटर, स्ट्रीमर व आपातकाल में आक्सीजन केन,दवाइयां भी चिकित्सकों द्वारा लिखी गई पर्ची पर निशुल्क उपलब्ध करवाने की भी बात कही है।इस मौका पर प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्षा डॉ डेजी ठाकुर ,नायब तहसीलदार परवाणू एमएम शर्मा,थाना प्रभारी परवाणू दयाराम ठाकुर भी उपस्थित रहे।डॉ डेजी ठाकुर ने आक्सीजन कन्सन्ट्रेट उपलब्ध करवाने के लिए दोनों व्यवसाईयों की तारिफ करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से होम आइसोलेशन में आक्सीजन की कमी से जूझ रहे मरीजों को लाभ मिलेगा।इस मौके पर नगर परिषद परवाणू की पार्षद किरण चौहान,जिला परिषद सदस्य धर्मपुर दर्पना ठाकुर व अन्य लोग भी उपस्थित रहे।