आवाज़ ए हिमाचल
यशपाल ठाकुर,परवाणू
25 जनवरी।परवाणू के निकटवर्ती दत्यार में खोखा लगाने को लेकर शुरू हुआ विवाद मारपीट मे तब्दील हो गया।झगड़े के दौरान कुछ लोगों ने महिला व बच्चे समेत परिवार के तीन सदस्यों की बेसबॉल बैट से पिटाई कर दी। पुलिस ने इस संदर्भ मे मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस को दी अपनी शिकायत में नेकराम ने बताया कि वे अपने परिवार सहित चंदू निवासी दत्यार के मकान में किराए पर रहता है तथा ए नएच 5 सड़क किनारे तम्बू मोड़ नजदीक रेहड़ी चाय मैगी बेचकर यह अपनी अजीविका कमाता है।उन्होंने कहा कि वे अपनी पत्नी शांति व बेटे विजय कुमार, संजय कुमार, जय कुमार, अजय कुमार के साथ अपनी रेहड़ी पर मौजूद था। इसी बीच साथ के खोखाधारक बिट्टू ने उनसे कहा कि वे अपनी रहेड़ी यहां से हटा ले क्योंकि बिट्टू ने अपना खोखा उनकी रेहड़ी के पास लगाना है,जिस पर उन्होंने मना किया तो बिट्टू ने गालीगलौज शुरू कर दी तथा उनकी रेहड़ी हटाने लगा।इस दौरान बिट्टू ने अपने अन्य साथी विक्की, लीला दत्त, आशीष, सुनील और अपने खोखा/रेहड़ी पर रखे कामगार हर्ष व रुपा के साथ मिलकर उनके,उनकी पत्नी तथा बच्चों के साथ रॉड व बेस बाल बैट के साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट करके वह अपनी दो गाड़ीयों HR03H-8191व HP15A-2645 में मौके से चले गए। मारपीट में इन सभी को सिर, मुँह व टाँगो में काफी चोटें आई है। एसएचओ फूल चंद ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि नेकराम की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है।