आवाज़ ए हिमाचल
सुमित शर्मा,परवाणू
03 अक्टूबर।परवाणू के साथ लगते दत्यार गांव में स्थित मिडल स्कूल को हाई स्कूल का दर्जा मिलने के बाद सोमवार को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ राजीव सहजल ने इसका उद्घाटन किया। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य दर्पणा ठाकुर, कोटी पंचायत उप प्रधान बब्बू दत्त अत्री, ग्राम केंद्र प्रभारी सुशील कुमार, टकसाल पंचायत प्रधान संतोष कुमारी, उप प्रधान नीरज शर्मा, दत्यार स्कूल के एसएमसी अध्यक्ष हरीकृष्ण रघुवंशी, बिल्लो नेगी, रुबिन, सुरेंद्र कुमार व कोटी पंचायत के निवासी व भाजपा नेता उपस्थित रहे।
दत्यार गवर्मेंट मिडल स्कूल के बच्चों को आठवीं के बाद जाबली या परवाणू जाना पड़ता था, जिसको लेकर बच्चों को भारी परेशानी होती थी। दतियार स्कूल को मिडल से हाई स्कूल बनाये जाने का लाभ लड़कियों को अधिक होगा जो ज्यादा दूर बाहर नहीं जा सकती है।
बता दें कि परवाणू क्षेत्र के साथ लगते दत्यार गाँव में स्थित मिडल स्कूल को हाई स्कूल बनाने का हाल ही में हुई कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया गया था। जिसको लेकर सोमवार को प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री डॉ राजीव सैजल दत्यार पहुंचे व उद्घाटन कर हाई स्कूल की सौगात दी।इस दौरान डॉ सैजल ने कहा की कोटी पंचायत व दत्यार के बच्चों को हाई स्कूल की शिक्षा लेने बाहर जाना पड़ता था। स्कूल अपग्रेड होने से उन बच्चों को बहुत बड़ी राहत मिली है। उन्होंने कहा कि जल्द ही स्कूल में शिक्षकों की भी भर्ती कर दी जायेगी ताकि स्कूल के विधार्थियों को असुविधा ना हो। उन्होंने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार ने भी इस स्कूल को अपग्रेड करने कि घोषणा कि थी जो केवल घोषणा तक ही सीमित रही। इस से सिद्ध होता है कि कांग्रेस कि कथनी व करनी में फर्क है। भाजपा ने स्कूल को अपग्रेड करने का जो वायदा किया था वो आज पूरा किया है।