परवाणू के ओल्ड कसौली रोड में टारिंग की बजाए डाल दिए पैच,गुस्से में लोग

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

सुमित शर्मा,परवाणू

16 जून।लोक निर्माण विभाग ने परवाणू के बाशिंदों के हाथ एक बार फिर लॉलीपॉप थमा दिया है।यहां के ओल्ड कसौली रोड़ की पूरी टारिंग करने के आश्वासनों के बाद विभाग ने यहां फिर से पैच वर्क का काम शुरू कर दिया है। अधिकारियों के आश्वासनों के बाद लोगों को उम्मीद थी की इस मार्ग पर नए सिरे से पूरी सड़क का निर्माण कार्य शुरू होने के बाद उनको वर्षों पुरानी समस्या से निजात मिल जाएगी। अब विभाग द्वारा पैच वर्क करने से लोग खुद को ठगा सा महसूस कर रहे है। लोक निर्माण विभाग के प्रति लोगों का रोष बढ़ता ही जा रहा है।ग़ौरतलब है कि ओल्ड परवाणू -कसौली रोड, जोकि परवाणू को सेक्टर चार, सेक्टर पांच समेत निकटवर्ती गांव टकसाल, अम्बोटा, धगड़ व कई उद्योगों को परवाणू से जोड़ता है,पर पूरा रोड़ न बनाकर मात्र पैच लगाए जा रहे है।
बता दें की ओल्ड कसौली रोड़ की ख़स्ता स्थिति को लेकर लोगों में रोष है। अब यहां करवाए जा रहे पैच वर्क ने लोगों का रोष और भी बढ़ा दिया है। दरअसल पीडब्ल्यूडी ने हाल ही में कालका-परवाणू ओल्ड हाइवे की सड़क बनाई थी,जिसे लोगों द्वारा सराहा भी गया था। ओल्ड कसौली रोड को भी उसी तर्ज़ पर बनाने की मार्ग उस समय उठी थी। विभागीय अधिकारियों ने उस समय लोगों को आश्वस्त किया था की ओल्ड कसौली रोड का भी ओल्ड हाईवे की तरह पूर्ण निर्माण किया जाएगा। इसके उलट अब ओल्ड कसौली रोड पर लोक निर्माण विभाग द्वारा सेक्टर चार से होते हुए पैच लगाने का कार्य शुरू किया गया जिस को लेकर जनता में अच्छी खासी नाराज़गी देखी जा रही है।


स्थानीय लोगों का कहना है की कई वर्षों से ओल्ड कसौली रोड का पूरा कार्य नहीं किया गया। विभाग गड्ढों में मिटटी भर कर चला जाता है। किसी मंत्री या बड़े अधिकारी का दौरा हो तो सड़क पर रातों रात पेच लगा दिए जाते है। जनता की मांग है की ओल्ड कसौली रोड को पूरी तरह से व गुणवत्ता के साथ दोबारा बनाया जाए जिस से स्थानीय लोगों को परेशानी ना उठानी पड़े। स्थानीय जनता व उद्योगपतियों का कहना है की यदि इस रोड का पूर्णतः जीर्णोद्धार ना किया गया तो स्थानीय निवासियों व औद्योगिक इकाइयों के प्रबंधन व कर्मचारियों को कड़ा रुख अपनाने पर मजबूर होना पडेगा।

लोक निर्माण विभाग के एसडीओ एचआर ठाकुर ने इस बारे पूछे जाने पर बताया की परवाणू से सेक्टर 04 जाने वाले ओल्ड कसौली रोड को पूर्ण रूप से बनाये जाने का प्रस्ताव विभाग के उच्चाधिकारियों को भेजा गया है। यह प्रस्ताव अभी पास नहीं हो पाया है। अब सड़क की हालत देखते हुए विभाग द्वारा फिलहाल इस पर पैच लगाने का कार्य किया जा रहा है, जिस से जनता को गड्ढों से कुछ राहत दी जा सके। एचआर ठाकुर ने कहा की जैसे ही रोड की पूरी टायरिंग करने की स्वीकृति मिलेगी लोनिवि ओल्ड कसौली रोड को बनाने का कार्य शुरू कर देगा।परवाणू उद्योग संघ के महासचिव सार्थक तनेजा का कहना हैं यह रोड तीन इंडस्ट्रियल एरिया को जोड़ता है जिस पर पैच वर्क लगाने का कोई फायदा नहीं है। यह रोड इंडस्ट्रियल एरिया को देखते हुए सही गुणवत्ता के साथ पूरी तरह बनने चाहिए। सार्थक तनेजा ने कहा अभी जो पैच लगाए जा रहे है वो हो सकता है कि आने वाली बरसातों में ही उखड जाए, जिस से सरकार के पैसे और समय दोनों की बर्बादी होगी। महासचिव सार्थक तनेजा ने कहा की चाहे कसौली रोड हो या खड़ींन रोड दोनों औद्योगिक क्षेत्रों को जोड़ते है। इन सड़कों को इंडस्ट्रियल एरिया के मापदन्डों के आधार पर नए सिरे से बनाया जाना चाहिए ताकि वर्षों तक यह रोड खराब ना हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *