आवाज़ ए हिमाचल
यशपाल ठाकुर, परवाणू। परवाणू के एक मात्र तालाब जो वर्षों से बनाया हुआ हैं उसमे गर्मियों के दिनों में तो ऐसी परिस्थितियां देखी जाती थी परन्तु सोमवार को सुचना मिली की सैंकड़ों मछलियां तालाब में मरी हुई पाई गई हैं। इस पुरे घटना क्रम को लेकर शहर का पूरा प्रशासन डाइरेक्टर फिशरीश भी मौक़े पर पहुंचे और स्थिति का ज्याज़ा लिया।
इस दौरान नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी पशुपालन विभाग के पदाधिकारी नगर परिषद पार्षद ठाकुर दास शर्मा, पार्षद मोनिशा शर्मा पार्षद लखविंदर सिंह टकसाल पंचायत उप प्रधान नीरज शर्मा और परवाणू की कुछ समाजसेवी संस्थाएं भी मौजूद रही। डायरेक्टर फिशरीस्ज़ डा. सोम पटियाल नें कहा कि स्थानीय प्रशासन ने शुरूआती राहत कार्य शुरू कर दिया है और तालाब के पानी की टेस्टिंग को लेकर सेम्पल भी ले लिए हैं। नप कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि हम अभी जो सैंकड़ों मछलियां मरी पड़ी हैं, उनको निकाल रहे हैं और तालाब की सफाई भी करवाई जाएगी।