परवाणू के ईएसआई अस्पताल की रोगी कल्याण समिति ने पिछले वित्त वर्ष में कमाए 14.09 लाख 

Spread the love

सहायक आयुक्त की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति परवाणू की बैठक संपन्न

आवाज़ ए हिमाचल 

यशपाल ठाकुर, परवाणू। ईएसआई परवाणू की रोगी कल्याण समिति ने पिछले वित्त वर्ष में 14.09 लाख रूपए की आय अर्जित की है। इसके अलावा रोगी कल्याण समिति इस वित्त वर्ष विभिन्न मदों पर लगभग 61 लाख रूपए व्यय करेगी। इस राशी से अस्पताल के लिए नए उपकरण, मरम्मत कार्यो समेत सैलरी व अन्य खर्चे शामिल है। बुधवार को ईएसआई अस्पताल परवाणू की रोगी कल्याण समिति की जनरल हाउस की बैठक में वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पारित किया गया।

बैठक की अध्यक्षता सहायक आयुक्त परवाणू सुरेन्द्र ठाकुर ने की। इस अवसर पर ईएसआई अस्पताल परवाणू के प्रभारी डॉ विनोद कपिल, डॉ कविता शर्मा, जिला परिषद सदस्य दर्पणा ठाकुर, बीडीसी सदस्य बलविंदर ठाकुर, आरकेएस सदस्य वेद प्रकाश वर्मा समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल थे।

बैठक के दौरान डॉ विनोद कपिल ने जानकारी देते हुए बताया की पिछले वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान आरकेएस के माध्यम से विभिन्न मदों पर लगभग 56.62 लाख रूपए खर्चे गए, जबकि आरकेएस को विभिन्न मदों से लगभग 70.71 लाख रूपए प्राप्त हुए है। इस तरह आरकेएस ने पिछले वित्त वर्ष में लगभग 14.09 लाख रूपए की आय अर्जित की है।
इसके बाद हाउस में वित्त वर्ष 2023-24 में आरकेएस के माध्यम से किए जाने वाले अस्पताल कल्याण के कार्यो पर चर्चा की गयी। सदस्यों की सहमति से इस वित्त वर्ष विभिन्न कार्यो, खर्चो व अन्य मदों के लिए 61 लाख रूपए की राशि मंजूर की गयी। सदस्यों ने 2 कार्डियक मॉनिटर, 2 लार्यन्गोस्कोप सेट, सेल्फ इल्लूमिनेटेड नेम प्लेट्स, अस्पताल में आईपी कैमरा इनस्टॉल करवाने, कैंटीन की फ्रेश कोटेशन मंगवाने, सेंट्रल स्टोर में स्टील रैक लगवाने समेत अन्य कार्यो को अपनी मंजूरी प्रदान की।

सहायक आयुक्त परवाणू सुरेन्द्र ठाकुर ने कहा की रोगी कल्याण समिति परवाणू की बैठक में अस्पताल से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा हुई। सदस्यों से प्राप्त सुझावों के बाद कई अहम निर्णय लिए गए व कई कार्यो के लिए सर्वसम्मति से मंजूरी दी गयी। इस वित्त वर्ष के दौरान उन सभी कार्यो को अमलीजामा पहनाया जाएगा, जोकि आज की बैठक में हाउस द्वारा पास किये गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *