डेंगू को लेकर नप की तैयारियां कटघरे में, मीटिंग के निर्णय कागजों तक सीमित
आवाज ए हिमाचल
सुमित शर्मा, परवाणू। एक ओर परवाणू के लोग जहाँ डेंगू व अन्य जल जनित रोगों से जूझ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर नगर परिषद की कार्यप्रणाली महज बैठकों तक सीमित होकर रह गई है। परवाणू में जगह- जगह सड़कों पर पड़े बड़े-बड़े गड्ढों में जमा पानी जहाँ डेंगू के मच्छरो को निमंत्रण दे रहा है, वहीं सीवरेज के खुले ढक्कन जलजनित रोगों के साथ-साथ दुर्घटनाओं का सबब बन बैठे हैं। यही कारण है कि लोग तो दूर की बात नगर परिषद के निर्वाचित व मनोनीत पार्षद तक नगर परिषद की कार्यप्रणाली से नाराज चल रहे हैं। एक-दो वार्डों को छोड़कर बाकी सभी वार्डों में लोग नगर परिषद की कार्यप्रणाली से नाराज हैं।
आलम यह है की डेंगू की रोकथाम के लिए पिछले दिनों बुलाई गई बैठक में पार्षदों से लेकर स्थानीय लोगों ने नप के ओहदेदारों को खरी-खरी सुनाई थी व माहौल काफी गर्मा गया था। गौरतलब है की परवाणू में सफाई से लेकर सड़कों तक सारी व्यवस्थाए दम तोड़ती नजर आ रही हैं।नगर परिषद की बैठकों में लिए गए निर्णय प्रैक्टिकली एग्जीक्यूट नहीं हो रहे हैं, जिसके चलते हर तरफ अव्यवस्था का आलम है।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार परवाणू में डेंगू का आंकड़ा 395 तक जा पहुंचा है। इनमें प्राइवेट अस्पतालों से इलाज करवा रहे लोगों का आंकड़ा शामिल नहीं है, यदि यह आंकड़ा भी शामिल कर लिया जाए तो 600 से 700 लोग इस समय परवाणू में डेंगू के शिकार हैं। इसके बावजूद परवाणू की सड़कों में पड़े गड्ढों में पानी जमा है। नालियों से बरसात का पानी निकल कर सड़कों में बह रहा है। सीवरेज के ढक्कन खुले पड़े हैं। इसे लेकर लोगों में गहरा रोष व्याप्त है।
यहां तक कि पार्षद भी नगर परिषद की कार्यप्रणाली से नाखुश चल रहे है। कांग्रेस समर्थित नप में भाजपा पार्षद तो ही नहीं अब तो कांग्रेस पार्षदों ने भी नगर परिषद की कार्यप्रणाली को कटघरे में ला खड़ा किया है।
जल्द हल होगी हर समस्या: निशा शर्मा
उधर, इस बारे में नगर परिषद परवाणू की अध्यक्ष निशा शर्मा का कहना है की जल्द से जल्द फंड की व्यवस्था करके सड़कों को ठीक करवाया जाएगा, ताकि पानी न रुक सके। खुले पड़े सिवरेज में ढक्कन भी जल्द लगवा दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि नगर परिषद अपनी क्षमताओं के अनुरूप बेहतर कार्य कर रही है, यदि कहीं कोई कमी है तो उसे जल्द दुरुस्त किया जाएगा।