आवाज़ ए हिमाचल
सुमित शर्मा, परवाणू। नेशनल हाईवे पर ब्रेक फेल हो जाने के चलते एक ट्रक सडक किनारे खड़े ट्रक से जा टकराया। टक्कर के चलते ट्रक सड़क पर पलट गया। इस मामले में हालांकि जानी नुक्सान नहीं हुआ है, लेकिन हाईवे पर लम्बा जाम लग गया। इससे आने-जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
जानकारी के अनुसार नेशनल हाइवे पांच टीटीआर के पास एक सड़क किनारे खड़े ट्रक को पीछे से तेज रफ़्तार से आते ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिस कारण रोड किनारे खड़ा ट्रक सड़क में पलट गया। ट्रक के रोड़ पर पलट जाने से नेशनल हाइवे पर लंबा जाम भी देखने को मिला। जोरदार टक्कर के कारण खड़े हुए ट्रक का भारी नुक्सान हो गया।
ट्रक की ब्रेक के खराब हो जाने से ब्रेक नहीं लग पाई जिस कारण यह हादसा हुआ। गनीमत रही की किसी प्रकार के जानमाल की हानि नहीं हुई।
इस बारे परवाणू थाना प्रभारी दयाराम ठाकुर ने बताया की इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर और पुलिस की टीम अभी मौके पर है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। खबर लिखें जाने तक इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ था।