आवाज ए हिमाचल
यशपाल ठाकुर, परवाणु। परवाणु के रिहायशी क्षेत्र सेक्टर 1 में सड़क के दोनों और अवैध पार्क किये गए वाहनों के कारण जाम की समस्या बहुत अधिक बढ़ गई है। सोमवार को सेक्टर एक स्थित झंडे वाले बाबाजी के समीप एक अवैध व गलत तरीके से पार्क की गई गाड़ी के कारण स्कूल बस फंस गई। इस दौरान स्कूल बस के पीछे और आगे दोनों और वाहन फंस गए। जिस अवैध पार्क की गई गाड़ी के कारण जाम लगा उस कार मालिक का कोई पता नहीं चला। हालांकी काफी देर की मशक्कत के बाद स्कूल बस को निकाल लिया गया और ट्रेफिक रिस्टोर हुआ। बता दें कि परवाणु शहर में अवैध पार्क किये गए वाहनों की समस्या काफी बढ़ चुकी है, परन्तु वाहन चालको को शहर में स्थाई पार्किंग की सुविधा ना मिल पाना भी एक बड़ी समस्या है। इस दौरान मौक़े पर मौजूद स्थानीय निवासी व पिआइए महासचिव सार्थक तनेजा ने बताया की इस प्रकार सड़क के किनारे अवैध पार्क किये जाने की समस्याएं अब बहुत बढ़ने लगी है। उन्होंने कहा की बाहर से लोग आकर किसी भी जगह अपनी मर्ज़ी से गाड़ी पार्क कर देते है जिसकी परेशानी यहां के निवासियों को उठानी पडती है। सार्थक तनेजा ने स्थानीय प्रशासन से निवेदन किया की इस प्रकार की अवैध पार्किंग को रोका जाए एव शहर में स्थान चिन्हित कर पार्किंग की भी उचित व्यवस्था की जाए। ताकि लगने वाले जाम की समस्या से निजात मिल सके।
उधर नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी अनुभव शर्मा ने कहा की शहर में पार्किंग को लेकर बुधवार को होने वाली हॉउस की बैठक में इस एजेंडे को लेकर चर्चा की जायेगी। उन्होंने कहा की जल्द ही पार्किंग की समस्या का समाधान निकाला जाएगा।