परवाणू मुख्य रोड़ पर दो दिन से बह रहा सिवरेज चेंबर, दुकानदार व लोग परेशान

Spread the love

 

 

आवाज ए हिमाचल 

यशपाल ठाकुर,परवाणू। ओल्ड एनएच सड़क मार्ग पर एचआर टी सी पेट्रोल पम्प के समीप बनाया गया सिवरेज चेंबर परवाणू शहर के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। इस चेंबर से पिछले दो तीन दिन से सिवरेज का पानी खुले में बह रहा है,जिस कारण लोगों को बदबू के साथ साथ भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसका असर आस पास की दुकानों के कारोबार पर भी पड़ रहा है। गौरतलब है कि बरसात के मौसम में डेंगू व अन्य बीमारियों के फैलने का खतरा बना रहता है। यदि इस प्रकार के गटर के चेम्बर दो दिन तक खुले रहेंगे और गंदा पानी यूंही बहता रहा, तो बिमारियां फ़ैलने का खतरा और बड़ सकता है। यहां बता दें कि स्वास्थ्य विभाग और नगर परिषद सफाई व्यवस्था को लेकर जनता को जागरूक करने में लगा है। स्वास्थ्य विभाग के वालंटियर घर घर जाकर सफाई व्यवस्था व पानी की भी जांच कर रहे है।ऐसे में इस प्रकार का मामला आना दुर्भाग्यपूर्ण होने के संग संग सफाई व्यवस्था को लेकर चलाए गए जागरूकता अभियान पर भी कई प्रश्न खड़े करता है।

उधर, नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी अनुभव शर्मा ने कहा कि उन्हें आवाज़ ए हिमाचल टीवी के माध्यम से इसकी जानकारी मिली है। इस गटर के चेंबर से बहते गंदे पानी को कर्मचारी भेजकर जल्द से जल्द ठीक करवा दिया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *