आवाज़ ए हिमाचल
सुमित शर्मा, परवाणू।
17 मई। कसौली के जंगलों में आग बुझाते बुझाते दमकल विभाग परवाणू के 2 कर्मी आग की चपेट में आ गए। उन्हें गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है।
गौरतलब है कि जंगल में भीषण आग लग गई, जिस कारण करोड़ों की वन सम्पदा जल कर राख हो गई है। आग इतनी भीषण थी की आग बुझाने के लिए हेलीकॉप्टर का सहारा लेना पड़ा।
वन अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया की तेज हवा के चलने से आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया और फायर ब्रिगेड की सहायता ली गई जिसमे फायर कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए।
परवाणू अग्निशमन विभाग के अधिकारी भगत राम ने बताया कि तेज़ हवा के चलते आग अचानक गाड़ी तक पहुंच गई जिसके चलते फायरमैन मोहिंदर कुमार और चालक एवं पंप ऑपरेटर जगदीश ठाकुर आग का शिकार हो गए, जिसके चलते उन्हें कसौली हॉस्पिटल भेज गया जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। आग से गाड़ी को भी काफी नुकसान पहुंचा है।