पदोन्नत होने के एक सप्ताह में पदभार नहीं संभाला तो रद्द किए जाएंगे आदेश, बैठक में हुआ फैसला

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

17 सितम्बर।शिक्षा विभाग में पदोन्नत होने के एक सप्ताह में पद ग्रहण नहीं करने की स्थिति में आदेश रद्द किए जाएंगे। मंगलवार को शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर की अध्यक्षता में हुई विभागीय समीक्षा बैठक में प्रवक्ता बने 642 टीजीटी के मामले में चर्चा करने के बाद यह फैसला लिया गया है। शिक्षा मंत्री ने स्कूलों के औचक निरीक्षण के निर्देश देते हुए कहा कि जिन शिक्षकों का काम संतोषजनक नहीं होगा, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। छात्र नामांकन के आधार पर सख्ती से विज्ञान शिक्षकों और अन्य पीजीटी के पदों का युक्तिकरण करने का निर्णय भी बैठक में लिया गया। उन्होंने कहा कि शिक्षा बोर्ड उन छात्रों को बिना किसी शुल्क के प्रमाण-पत्र की प्रतिलिशिक्षा मंत्री ने कहा कि जो प्रवक्ता 18 सितंबर तक कार्यभार ग्रहण नहीं करेंगे, उनकी पदोन्नति रद्द कर दी जाएगी और यह अवसर अगले पात्र उम्मीदवारों को दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि विभाग में अनुशासन और जवाबदेही से समझौता नहीं किया जा सकता। अनुशासनहीनता और अनुपस्थिति बर्दाश्त नहीं की जाएगी और उप-निदेशकों को निदेशालय स्तर पर उचित अवकाश आवेदन प्रस्तुत करने होंगे। उन्होंने उप-निदेशकों को अपने कर्तव्यों में लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में निर्णय लिया गया कि विज्ञान शिक्षकों और अन्य प्रवक्ता पदों का युक्तिकरण छात्र संख्या के आधार पर किया जाएगा।पि जारी करेगा जिनके दस्तावेज आपदा के कारण नष्ट हो गए हैं।निर्देश दिया कि प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में कम से कम तीन से चार स्कूलों में सभी शैक्षणिक संकायों के विकल्प के साथ पर्याप्त कर्मचारी उपलब्ध होने चाहिए। अनावश्यक प्रतिनियुक्तियां रद्द की जानी चाहिए। उन्होंने विज्ञान पाठ्यक्रम में घटते नामांकन पर चिंता व्यक्त की और निर्देश दिए कि अधिक से अधिक छात्रों को विज्ञान विषय चुनने के लिए प्रोत्साहित करने के दृष्टिगत सुविधाओं में सुधार किया जाना चाहिए। सभी जिला उपनिदेशकों को स्कूल निरीक्षण लक्ष्य समय पर पूरा करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान जिन शिक्षकों का प्रदर्शन असंतोषजनक पाया जाएगा, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। स्कूल शिक्षा निदेशालय में हुई उच्च स्तरीय बैठक में शिक्षा सचिव राकेश कंवर, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के सचिव मेजर विशाल शर्मा, निदेशक शिक्षा आशीष कोहली तथा अतिरिक्त निदेशक शिक्षा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *